Fri. Mar 29th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। प्रशिक्षण शिविर के दूसरे दिन प्रथम सत्र को गाजियाबाद महानगर प्रभारी एवं प्रदेश मंत्री अमित बाल्मीकि ने संबोधित किया ’ उन्होंने ‘भारत की आंतरिक एवम वाह्य सुरक्षा सामर्थ्य’ विषय पर बोलते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने आंतरिक और बाहरी सुरक्षा को मजबूत किया है ’ खाड़ी देशों में एक समय था जब उन देशों को यह भ्रम था कि भारत मुस्लिम विरोधी है ’ खाड़ी के 58 में से 54 देशों की ओआईसी (आॅगेर्नाइज्ड इस्लामिक कॉरपोरेशन) में चिंता दर्शाई थी कि केंद्र में भाजपा की सरकार में मुस्लिमों का शोषण किया जाएगा ’ लेकिन 2014 के बाद सरकार बनने पर आॅगेर्नाइज्ड इस्लामिक कॉरपोरेशन ने स्व सुषमा स्वराज को बुलाया और हमारे खाड़ी देशों से संबंध अच्छे हुए ’ शीघ्र धारा 370 हटाने में ओआईसी ने भी हमारा समर्थन किया था और कहा था कि भारत में कश्मीर का आंतरिक मामला है ’ भारत में कूटनीतिक आधार पर पाकिस्तान को हर मोर्चे पर पस्त किया है ’ हम जानते हैं कि फिलीस्तीन और इजरायल के आपस में कड़वे संबंध है लेकिन इतना होने के बाद भी हमारी कूटनीतिक नीति के कारण दोनों देशों से हमारे मधुर संबंध है ’ दोनों ही देश हमारे प्रधानमंत्री को सम्मान देते हैं ’ कांग्रेस की सरकार में पाकिस्तान आंख दिखाता था लेकिन आज हम से डरता है ’ बाइडेन को आज विश्वास है की विश्व युद्ध रोकने में भारत की मध्यस्थता महत्वपूर्ण हैं ’
यह सभी हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुशलता एवं उनके नेतृत्व की कूटनीति का परिणाम है ’ सत्र की अध्यक्षता युवा मोर्चा महानगर अध्यक्ष सचिन डेढ़ा ने की तथा संचालन महानगर मंत्री गुंजन शर्मा ने किया ’ सत्र में भाग लेने वाले महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा वर्ग प्रमुख बलदेव राज शर्मा रीना भाटी रनिता सिंह पप्पू पहलवान सुशील गौतम कुलदीप त्यागी बॉबी त्यागी सुनील यादव गुंजन शर्मा संजय रावत साक्षी नारंग प्रदीप चौहान महिंद्र माही रोबिन तोमर यशपाल भाटी गोपाल अग्रवाल पंकज भारद्वाज प्रदीप गर्ग धीरज शर्मा संदीप त्यागी अमित भारद्वाज पहला दुआ अनीता सिंह आशा सिंह रुचि गर्ग अश्वनी शर्मा मोनिका पंडिता सिद्धि प्रधान मीना कौशिक प्रदीप चौधरी जय कमल अग्रवाल पूनम कौशिक रचना जोशी प्रमुख रहे ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.