Wed. Apr 24th, 2024

संभलः भाजपा के जिला प्रशिक्षण वर्ग के दूसरे दिन भी बडी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं को पंच निष्ठाओं की जानकारी दी गई। दूसरे दिन मुख्य अतिथि जिला प्रभारी चौधरी राजा वर्मा थे। चौधरी राजा वर्मा ने कहा कि भाजपा की जो पंच निष्ठा हैं, उनमें से एक शोषण मुक्त- समता युक्त समाज की स्थापना करना है। भाजपा शोषण मुक्त-समता युक्त समाज की स्थापना के लिए कृत संकल्प है और इसके लिए समाज के हर वर्ग खासकर गरीबों, दलितों, पिछडों व वंचित वर्गों के कल्याण के लिए योजनाएं शुरू की है। उन्होंने भाजपा की केंद्र सरकार की उपलब्धियों की जानकाी भी दी। राजा वर्मा ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में गरीबों, दलितों, पिछडों व वंचित वर्ग, किसानों व शहीदों के हित में अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए। आत्मनिर्भर भारत के लिए 20 लाख करोड के विशेष्ज्ञ पैकेज की घोषणा की। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत आठ करोड से अधिक निशुल्क कनेक्शन दिए गए तो वहीं लोगों को खुले में शोच से मुक्ति दिलाई गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उठाए कदमों के चलते ही आज देश हर क्षेत्र में ना सिर्फ तरक्की कर रहा है, बल्कि आत्मनिर्भर होने की दिशा में तेजी से आगे बढ रहा है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष पूर्व जिला प्रभारी देवेंद्र चौधरी ने भी मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। अघ्यक्षता भाजपा के जिलाध्यक्ष ओमवीर सिंह खडगवंशी व संचालन जिला उपाध्यक्ष प्रभात शर्मा ने किया।   

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.