Fri. Apr 19th, 2024
  • सुविधा
  • रामनगर स्थित रिजॉर्ट में परिवार के साथ समय बिताने के लिए हैं तमाम सुविधाएं
  • रामनगर से 12 किमी दूर छोई में मौजूद है पाल्म्स ग्रोव रिसॉर्ट

गाजियाबाद। जब भी आप कहीं बाहर जाते हैं। तो ऐसी जगह पर रहना चाहते हैं जहां सुकून और सुविधा दोनों हों। गर्मियों का मौसम है, आप भी परिवार के साथ घूमने का कोई ना कोई प्लान जरूर बना रहे होंगे। इसके लिए जिम कार्बेट स्थित पाल्म्स ग्रोव रिसॉर्ट आपकी पसंद हो सकता है। जहां दोनों तरफ तक फैले हुए खेत, पीछे जंगल, बरसाती नदी, दूर तक प्राकृतिक नजारे, शांत पक्षियों के झुंड, इस परिवेश में बना है पाल्म्स ग्रोव रिसॉर्ट।  यूँ तो कॉर्बेट में एक से बढ़कर एक रिसोर्ट हैं, पर पाल्म्स ग्रोव रिसॉर्ट कई मायनों में अलग तरह की प्रॉपर्टी है, यहां पर आपको मड कॉटेज के साथ डुप्लेक्स रूम व फैमिली कॉटेज भी उपलब्ध है, छप्पर से बना ए.सी रेस्टोरेंट आकर्षक पूल डेक के साथ मौजूद है। सीधी रेखा में बने कॉटेज एकरूपता के प्रतीक हैं, साथ ही चौड़े वाकिंग ट्रेक के साथ, सुंदर पाम के पेड़ों की पूरी रेंज, आकर्षक हरे लोन के साथ चलती है, बच्चों के लिए किड्स जोन व एक्टिविटी रूम भी उपलब्ध हैं, कॉटेज के अंदर प्रकाश व्यवस्था नेचुरल है, UPVC से बनी खिड़कियां, इसे सुंदर बनाती हैं।  बाथरूम के साइज अंतरराष्ट्रीय स्तर के हैं, घने छप्पर से बना मड कॉटेज भीषण गर्मी में भी ठंडे रहते हैं। सभी प्रकार की सुविधाओं के साथ ये रेसोर्ट आपको फाइव स्टार से भी आगे ले जाता है। अपने एम्बियंस के कारण रात को डिनर के बाद, आप करीब 800 मीटर के वाकिंग ट्रेक पर घूम सकते हैं, शाम की चाय आप लॉन में पी सकते हैं, ट्रेकिंग के लिए रिसोर्ट के पीछे, गेट से नदी के किनारे जा सकते हैं, साथ ही बगल में रह रहे, किसानों के डेरे पर अपने बच्चों को खेती के बारे में बता सकते हैं। हनुमान धाम व कोसी नदी भी आसपास ही हैं, कुल मिलाकर अगर आप अपने बच्चों को एक अलग प्राकृतिक अनुभव दिलाना चाहते हैं। तो पाल्म्स ग्रोव रिसॉर्ट जा सकते हैं जोकि रामनगर से करीब 12 किलोमीटर दूर छोई में स्थित है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.