Fri. Mar 29th, 2024

गाजियाबाद

कवि नगर महाराजा अग्रसेन वाटिका में विश्व ब्राह्मण संघ व प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान मैं नागरिक अभिनंदन किया डॉ एके जैन ने बताया कि ब्रह्मऋषि विभूति शिरोमणि धर्म रक्षक,समाजसेवी और राष्ट्र के प्रति उल्लेखनीय योगदान देने वाले,दृढ़ संकल्पित, समाज सेवी एवं अनुकरणीय व्यक्तित्व के दृष्टिकोण को धर्म जन राष्ट्र हित मैं उत्कृष्ट रेखांकित करते हुए बीके शर्मा हनुमान को सम्मानित किया गया था. यह सम्मान अखिल भारत हिंदू महासभा व संत महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने दीया और कहा मनुष्य की परम तेजस्वी भक्ति पराकाष्ठा पर पहुंचने वाले व्यक्ति तपस्वी को ब्रह्म ऋषि कहा जाता है जो हमेशा लोक कल्याण के कार्यों में ही लगे रहते हैं उनकी भक्ति और तपस्या का एकमात्र उद्देश्य जनता की भलाई करना होता है हाल ही निर्वाचित हुए बार अध्यक्ष एडवोकेट योगेंद्र शर्मा जो कि रिकॉर्ड मतों से जीत हासिल की उनका भी आत्मीय नागरिक अभिनंदन किया गया जिसमें संस्थाओं द्वारा दोनों विभूतियों को स्मृति चिन्ह पगड़ी अंग वस्त्र फूल मालाओं से विभूषित किया बार एसोसिएशन के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने कहा कि अच्छे लोगों का सम्मान करना दुनिया में अच्छाई को बढ़ावा देता है यह हमारा सौभाग्य है कि विश्व ब्राह्मण संघ व प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा हमारा नागरिक अभिनंदन किया गया मैं इसअवसर पर विश्व ब्राह्मण संघ, अखिल भारत हिंदू महासभा, हनुमान मंगलमय परिवार, प्राइवेट चिकित्सक वेलफेयर एसोसिएशन संगठनों का आभार व्यक्त करता हूं नागरिक अभिनंदन समारोह में परमार्थ समिति के चेयरमैन वीके अग्रवाल विश्व ब्राह्मण संघ के वरिष्ठ नेता आर सी शर्मा, पंडित आर पी शर्मा, पंडित आलोक चंद्र शर्मा, एडवोकेट अनंत कौशिक दीपक शर्मा पंडित देवाशीष ओझा, पंडित सुभाष चंद्र शर्मा, डॉ एके जैन सचिन भारती विनीत कुमार शर्मा डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर मिलन मंडल डॉक्टर शबनम निशा रानी डॉक्टर फरहा राशिद मलिक मुसब्बर अली मोहित वर्मा दिलीप कुमार स्वपन सिकदर श्यामलाल सरकार सैकड़ों लोग मौजूद थे

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.