Thu. Mar 28th, 2024

गाजियाबादः गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान व राष्ट्रीय लोकदल अल्पसंख्यक सेल के राष्ट्रीय महासचिव इंदरजीत सिंह टीटू ने हिंडन नदी की सफाई कराने की मांग की है। मांग को लेकर उहोंने प्रदेश के नगर विकास मंत्री अरविंद कुमार शर्मा को पत्र पत्र भी लिखा है। पत्र में इंदरजीत सिंह टीटू ने कहा कि हिंडन नदी का एक इतिहास है और वह गाजियाबाद की पहचान है। इसके बावजूद आज उसकी दुर्दशा हे रही है। उनका गाजियाबाद में ही जन्म हुआ है और वे जन्म से ही  इस नदी के बहाव व खूबसूरती को देखते आए हैं। वे दिन याद आते हैं, जब लोग हाथ में आटे की गोली लेकर हिंडन नदी में तैर रही मछलियों को खिलाने आते थे। आज तोइसकी  इतनी बुरी दुर्दशा है कि इसमें अगर कोई गिर भी जाए तो उसका पता लगाना ही मुश्किल हो जाएगा। दिल्ली से सटा हुआ शहर होने के नाते मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार का हेलीकॉप्टर भी अक्सर हिंडन एयरपोर्ट पर उतरता है और उनका आवागमन भी इसी नदी से होकर होता है। किसी भी नेता, अभिनेता या सामाजिक व्यक्ति ने किसी भी रूट पर जाना हो तो उसका रास्ता हिंडन नदी से होकर गुजरता है। चाहे हरिद्वार ऋषिकेश जाना हो चाहे नैनीताल जाना हो चाहे आगरा जाना हो। यहीं से होकर गुजरना होता है जब टूरिस्ट यहां से गुजरता होगा और उसको यह जानकारी लगती होगी कि पूरे जिले में सत्ताधारी पार्टी के विधायक हैं ।यहां के सांसद भी सत्ताधारी पार्टी के हैं और केंद्रीय मंत्री हैं। यहां की महापौर भी सत्ताधारी पार्टी की है, इसके बाद भी  नदी का हाल देखकर वे क्या सोचते होंगे। उन्होंने कहा कि प्लानिंग बनाकर युद्ध स्तर पर हिंडन नदी का जीर्णीेद्धार होना चाहिए और जो पहचान इस नदी की थी, उसे वापस दिलाना चाहिए ताकि फिर से लोग यहां सुबह ही मछलियों को आटे की गोली खिलाते हुए नजर आने लगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.