Fri. Mar 29th, 2024
  • विधायक सुनील शर्मा ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

गाजियाबादः विधायक सुनील शर्मा ने नगर पालिका परिषद खोडा मकनपुर की पेयजल समस्या के समाधान के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं। समस्या के समाधान के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा है। पत्र में विधायक सुनील शर्मा ने बताया कि नगर पालिका परिषद खोडा मकनपुर उनके विधानसभा क्षेत्र में आता है, जिसकी आबादी छह लाख से अधिक है। नगर पालिका परिषद खोडा मकनपुर में किसी भी प्रकार की पेयजल आपूर्ति नहीं है और यहां का भूमिगत पेयजल पीने योग्य नहीं है। पानी का टीडीएस 300 से अधिक है और वह 500 फीट की गहराई पर मिलता है, जो पीने योग्य नहीं है। यह डार्क जोन में आता है और यहां पर पीने के पानी का भारी संकट है। खोडा क्षेत्र की तुलना लातूर से की जा सकती है और यहां की जनता इस समस्या के कारण पीडित व रोषित है। अमृत महोत्सव 2.0 के तहत प्रदेश की सभी नगर पालिकाओं में पीने के पानी की व्यवस्था की जानी प्रस्तावति हैं। पत्र में उन्होंने नगर पालिका परिषद खोडा मकनपुर में पीने के पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए इसे इस योजना में प्राथमिकता दिए जाने की मांग की है। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.