Fri. Apr 19th, 2024

गाजियाबादः ऐतिहासिक श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के श्रीमंहत नारायण गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर गर्भगृह के स्थापना के लिए प्रथम शिला रख दी है। यह पूरे देश, हिंदू समाज व सभी साधु-संतों के लिए बहुत ही हर्ष व सौभाग्य की बात है कि वे जल्द ही भगवान राम के भव्य व दिव्य मंदिर के दर्शन करेंगे। श्रीमंहत नारायण गिरि ने कहा कि हिंदुओं द्वारा 500 सालों से भी अधिक समय से किए जा रहे संघर्ष का आज फल मिल गया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंदिर के गर्भगृह की स्थापना के लिए प्रथम शिला रख दी। ब्रहमलीन दिग्वििजय नाथ की तीसरी पीढी को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ। तीसरी पीढी के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, जो भावी प्रधानमंत्री भी हैं उन्हांेंने प्रथम शिला को रखा। यह भी बडे सौभाग्य की बात है कि मुख्यमंत्री खुद भगवान राम के वशंज है। आज से मंदिर का निर्माण प्रारम्भ हो गया है और जल्द ही हमें भगवान राम के भव्य व दिव्य मंदिर को देखने का सौभाग्य प्राप्त होगा। देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रयासों का ही परिणाम है कि आज भगवान राम का भव्य व दिव्य मंदिर बनने जा रहा है, जो पूरी दुनिया में ना सिर्फ धर्म व आध्यात्म की चेतना जगाएगा बल्कि पूरे विश्व का मार्गदर्शन भी करेगा। 

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.