Thu. Mar 28th, 2024

आरोप

  • स्थानीय पार्षद ललित कश्यप ने लगाए आरोप
  • निर्माण के दौरान हो रहा घटिया सामग्री का इस्तेमाल
  • ठेकेदार और अधिकारियों की मिली भगत से चल रहा गोरख धंधा

गाजियाबाद। वार्ड 27 में जल निगम की लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। यहां जल निगम की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है। वार्ड 27 से पार्षद ललित कश्यप ने बताया कि वार्ड में जल निगम के द्वारा पाइप लाइन डाली गई है। एक कनेक्शन को 10 बार जोड़ा जाता है। पर एक बार भी लाइन सही नहीं जुड़ रही है। गलियों को खोद दिया जाता है। इतने घटिया क्वालिटी की सामग्री ठेकेदार के द्वारा लगाई जा रही है कि जैसे ही पानी खुलता है और पानी का प्रेशर पूरा होता है तो प्लास्टिक के उपकरण तुरंत फट जाते हैं या टूट जाते हैं। जिससे कॉलोनियों के मेन रास्ते बंद हो जाते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें ठेकेदार ओपी गुप्ता, जल निगम के अधिकारी, चीफ  इंजीनियर और एक्सईएन सब की मिली भगत है। करोड़ों रुपए की सड़क एवं नाली पुलिया जल निगम के द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिए गए हैं। पार्षद का कहना है कि वह अब इसकी शिकायत पीएम से लेकर सीएम तक से करेंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.