- शिकायत
- वार्ड 58 के मवई गांव में पाल समाज की शिकायत
- गांव में पाल समाज के लिए पानी की किल्लत का कारण बन रहे दबंग
- महापौर से हस्तक्षेप करने की मांग की

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। नलकूप लगाने के नाम पर विजयनगर क्षेत्र के मवई गांव में विवाद छिड़ गया है। जोकि डीएम, महापौर व नगर आयुक्त तक पहुंचा है। नगर निगम के वार्ड 58 के तहत मवई गांव आता है। जहां रहने वाले पाल समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि गांव के दबंग लोग नलकूप लगने में पहले परेशानी करने लगे। इसके बाद एक गलत जगह पर नलकूप लगाकर वहां से कनेक्शन के लिए भी दबाव डालने लगे। जिससे पाल समाज के लोग काफी परेशान हैं और उन्होंने इसकी शिकायत महापौर व नगर आयुक्त से की है। स्थानीय निवासी राजपाल सिंह का कहना है कि वार्ड 58 के मवई गांव में पानी के लिए 10 एचपी का एक पंप लगना था। स्थानीय पार्षद विकास खारी और पाल मोहल्ले के 50 से 60 लोगों ने लगभग 40 फुट चौड़े मार्ग पर एक जगह चिन्हित कर, वहां नलकूप लगाने का प्रयास किया।
लेकिन दबंग लोगों द्वारा पार्षद और अन्य लोगों को गाली गलौज कर भगा दिया गया। जिसके बाद नलकूप को एक संकरी गली में लगाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा। पहले ठेकेदार ने मना किया। यही नहीं उस गली में पानी का स्तर भी काफी नीचे है। जिससे नलकूप के लिए पानी खींचना भी आसान नहीं होगा। लेकिन दबंगों की दवा में नलकूप उस संकरी गली में लगा दिया गया। नलकूप लगने के बाद फिर से गांव के दबंग लोगों ने उसी नलकूप से कनेक्शन लेने के प्रयास शुरू कर दिए और इसके लिए खुदाई भी शुरू हो चुकी है। जिससे पाल मोहल्ले में फिर से पानी की किल्लत शुरू हो जाएगी। पाल समाज के लोगों ने महापौर, डीएम व नगर आयुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करने और पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की है। इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद रहे।