Sat. Apr 20th, 2024
  • अमरनाथ यात्रियों के लिए 30 जून से 11 अगस्त तक लगेगा भंडारा

गाजियाबादः श्री अमरनाथ दूग्धेश्वर बर्फानी बाबा सेवा समिति द्वारा अमरनाथ यात्रियों के लिए 11 वें विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। समिति पिस्सू टॉप पर 30 जून से 11 अगस्त तक लगाएगी। संस्था के संस्थापक सुभाष छाबडा व कुमुद गर्ग ने बताया कि कोरोना कॉल के चलते दो वर्ष अमरनाथ यात्रा नहीं हो पाई थी, जिससे भंडारा भी नहीं लग पाया था। इस बार भोले बाबा की कृपा से अमरनाथ यात्रा हो रही है तो अमरनाथ यात्रियों की सेवा के लिए समिति द्वारा विशाल भंडारा लगाया जा रहा है। समिति द्वारा चंदनवाड़ी में बेस कैंप भी लगाया जाएगा जहां यात्रा शुरू करने से पहले यात्री स्नान व भोजन करके यात्रा शुरू करते हैं  और वापिसी में बेस कैंप पर विश्राम करते हैं। यात्रियों के लिए पिस्सू टॉप पर भी विशाल भन्डारा लगाया जाता है। यहां पर भोजन, चाय, नाश्ता, चाट के स्टॉल और यात्रियों के  रुकने के लिए विश्राम की सुविधा निशुल्क उपलब्ध कराई जाती है गाजियाबाद के हजारों लोग के सहयोग से यह भंडारा लगाया जाता है। संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमल किशोर, महामंत्री राकेश गुसाईं, कोषाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, भंडारा मंत्री हरि मेहता, बिट्टू चौधरी, मनीष गिरी, नवनीत छाबड़ा, महेश सोनी, कुलदीप चौधरी, सुनील कुमार, बिट्टू बजाज, शुभम गर्ग, पिन्टू, शुभम मेहता, अनिकेत गर्ग, हरीश मल्होत्रा, अनिल कुमार, कमल कुमार शर्मा, सुनील गर्ग, मोहित मित्तल, पंकज गुप्ता, संजय गोयल, रमेश चंद, लोकेश गर्ग, नवीन गर्ग, ललित खन्ना, दीपक कक्कड़, उदयवीर लाडी, नरेश खन्ना समेत सैकडों सेवादार भंडारे में सेवा करेंगे। समिति द्वारा  गाजियाबाद से 23 जून को दो ट्रक राशन व जरूरत का सामान चंदनवाड़ी बेस कैंप के लिए रवाना किया गया। पं. महेश चंद्र वशिष्ठ व महंत विजय गिरी ने पूजा अर्चना कर संस्थापक सुभाष छाबड़ा जी व कुमद गर्ग ने हरी झड़ी देकर सामग्री को रवाना किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.