Wed. Apr 24th, 2024
  • मंदिर में योग साधना केन्द्र चिरंजीव विहार द्वारा किए गए आयोजन में भी शमिल हुए एडीजी
  • मंदिर व्यवस्था को सराहा, राजीव गुप्ता व देवेंद्र हितकारी ने किया एडीजी का सम्मान
  • एकता ज्योति के समाचार सम्पादक राजकुमार राणा भी पहुंचे, हुआ सम्मान
  • डा. हरिओम मुदगल ने आहार, निद्रा व ब्रह्मचर्य पर व्याख्यान दिया

एकता ज्योति संवाददाता
हापुड़। हापुड के सपनावत स्थित वैष्णों धाम मंदिर में रविवार सुबह योग साधना केन्द्र चिरंजीव विहार द्वारा भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने शिरकत की और प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मेरठ जोन के एडीजी राजीव सबरवाल भी परिवार के साथ माता वैष्णो देवी के दर्शनों के लिए पहुंचे। जहां मंदिर के ट्रस्टी राजीव गुप्ता व देवेंद्र हितकारी ने उनका अभिनंदन किया। राजीव सबरवाल ने मंदिर व्यवस्था की सराहना करते हुए कहा कि भक्तों के लिए श्री वैष्णों देवी धाम में अपार श्रद्धा है। मंदिर को बहुत सुंदर बनाया गया है। जिस वजह से यहां आने वाले भक्तों को सुंदर अहसास होता है। एडीजी के साथ ही एसपी हापुड़ व सी ओ पिलखुआ अशोक सिसोदिया ने भी मंदिर पहुंचकर माता वैष्णों देवी का आशीर्वाद लिया। डा. हरिओम मुदगल ने आहार, निद्रा व ब्रह्मचर्य पर व्याख्यान दिया।
इस दौरान दैनिक एकता ज्योति समाचार पत्र के समाचार संपादक राजकुमार राणा भी मौजूद रहे। जिनका कार्यक्रम संयोजक हरीओम सिंह ने सम्मान किया। राजकुमार राणा ने उनका आभार जताया। इस मौके पर समाजसेवी व पत्रकार गौरव बंसल, तरुण ढींगरा, सौरभ गर्ग, वरिष्ठ समाजसेवी व सांसद प्रतिनिधि देवेंद्र हितकारी, राजवीर, हरिओम, सुमन, नरेंद्र, पीके त्यागी,भावना, ममता, सुरेश कुमार, वीके अग्रवाल, केके, सिखा त्यागी, एके मोगा, पीके शर्मा, पाल, आरके, संतोष कुमार, कमलेश, विजय गुप्ता विनोद अग्रवाल, आरके गोयल, केजी बीबी के शर्मा, डीसी गोयल, प्रेम मेहता, संजय लता के अलावा अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.