Fri. Mar 29th, 2024

कार्रवाई

  • राजस्व विभाग ने उक्त मामले में दर्ज की शिकायत
  • स्थानीय प्रशासन के अलावा सीएम से की गई थी शिकायत

गाजियाबाद। तुराब नगर में एक ही संपत्ति को दो भागों अलग अलग रजिस्ट्री कराने के मामले में अबराजस्व विभाग ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 
बता दें कि शिकायतकर्ता भविष्य गर्ग ने इस मामले की शिकायत डीएम, जीडीए वीसी के साथ ही मुख्यमंत्री से भी की थी। शिकायत का संज्ञान लेते हुए राजस्व विभाग ने मामला दर्ज किया है। 
बता दें कि शिकायत करता भविष्य गर्ग के मुताबिक उक्त संपत्ति तुराब नगर मुख्य मार्ग पर स्थित है। जिसकी रजिस्ट्री रवि मल्होत्रा और पूनम मल्होत्रा द्वारा करवाई गई है। इस दुकान का कुल क्षेत्रफल करीब 600 वर्ग फिट है। लेकिन मल्होत्रा दंपत्ति ने इसके एक भाग जिसका क्षेत्रफल करीब 120 वर्ग फिट है। उसको कमर्शियल रेट पर पंजीकृत करवाया है। जिसकी रजिस्ट्री करते वक्त पता मुख्य मार्ग तूराब नगर बताया गया है। शेष 480 वर्ग फिट की संपत्ति पर रसोई, बाथरूम और कमरे दिखाकर आवासीय दरों पर रजिस्ट्री करवाई गई है। इस संपत्ति का रास्ता पिछली गली से दिखाया गया है। इसके अलावा रजिस्ट्री के दौरान प्रॉपर्टी के साथ तस्वीर भी नहीं लगाई गई है। 
शिकायतकर्ता का आरोप है कि इस फर्जीवाड़े से जहां करीब 45 लाख की रकम छिपाई गई। वहीं 4 लाख का राजस्व नुकसान भी हुआ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.