- युवाओं को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए

गाजियाबादःशहर के प्रसिद्ध ईनएनटी विशेषज्ञ डॉ बी पी त्यागी ने अग्निपथ योजना की सराहना की है। उन्होंने कहा कि एक योजना युवाओं ही नहीं देश के लिए भी क्रांतिकारी साबित होगी तथा भारत को मजबूत देश बनाने का काम करेगी। डॉ बी पी त्यागी ने कहा कि इस योजना का कुछ लोग विरोध कर रहे हैं और देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जो किसी भी तरह से उचित नहीं है। युवाओं को किसी भी तरह से बहकावे में नहीं आना चाहिए और योजना को ठीक से समझना चाहिए। योजना को समझने पर उन्हें पता चल जाएगा कि यह योजना उनके व देश हित में है। डॉ बी पी त्यागी ने कहा कि इस योजना में ट्रेनिंग के साथ ही युवाओं को अच्छा वेतन मिलना शुरू हो जाएगा। चार साल की जॉब के दौरान बीमा पॉलिसी, सैनिकों समान सुविधाएं मिलेंगी और चार वर्ष के बाद उन्हें अच्छी-खासी रकम भी मिलेगी जिससे वे कोई अपना काम भी शुरू कर सकते हैं। अग्निपथ योजना के तहत मिली ट्रेनिंग से उन्हें जल्दी उठने, जल्दी सोने, एक्सरसाइज, अनुशासन की आदत पडेगी जो उनके पूरे जीवन काम आएगी। वे स्वस्थ रहेंगे और अच्छे नागरिक बनेंगे। डॉ बी पी त्यागी ने कहा कि जब उन्होंने एमबीबीएस कर ट्रेनिंग की थी तो 24 घंटे की डयूटी के महज 417 रूपये ही मिलते थे, मगर उस ट्रेनिंग के कारण ही आज उन्होंने यह मुकाम पाया है। अग्निपथ योजना में मिली ट्रेनिंग युवाओं के जीवन को बदलना काम करेगी। देश सेवा का उनका सपना पूरा होगा। चार वर्ष तक अच्छी सेलरी मिलेगी। उसके बाद एकमुश्त रकम मिलेगी। साथ ही सेना की ट्रेनिंग उनके लिए अन्य क्षेत्रों में भी जॉब के द्वार खोल देगी। अतः युवाओं को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए और इस योजना के अंतर्गत सेना में जाकर देशसेवा करनी चाहिए।