- केंद्र सरकार को कडी से कडी कार्रवाई करनी चाहिए

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। समाजसेवी सुशील अनूप सिंह ने उदयपुर में कन्हैया की बेरहमी से की गई हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह सब एक सोची समझी साजिÞश के तहत किया गया है। सुशील अनूप सिंह ने कहा कि उन्होंने जब इस घटना की विडियो देखी तो उनका दिल बहुत दुखी हुआ कि यह सब हिन्दुस्तान में हो रहा है या अफगानिस्तान में हो रहा है। आखिर कहां है प्रदेश सरकार और कहां है कानून। साथ ही कहा हैं वो लोग जो एकता की दुहाई देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भला-बुरा कहते हैं। दिल को हिला देने वाली इस घटना को लेकर वो चुप क्यों बैठे हैं। अब वे इस घटना का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों का विरोध क्यों नहीं कर रहे हैं, जो देश की एकता-अखडंता को नुकसान पहुंचाने के लिए इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। वे इस घटना की निन्दा करते हैं।
उन्हें राजस्थान की प्रदेश सरकार से तो कोई उम्मीद नहीं है, मगर केंद्र सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई की उम्मीद करते हैं ताकि देश की एकता व अखंडता बनी रहे और आपसी सोहार्द व भाईचारा बरकरार रहे।