Wed. Apr 24th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। शहीद प्यारेलाल शर्मा का 97 वां जन्मदिन गुरूवार को शहीद प्यारे लान जन विकास परिषद द्वारा मनाया गया। शहीद प्यारे लाल शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित करने के लिए राजनैतिक दलों के नेताओं व लोगों की भीड लगी रही। मालीवाडा स्थित शहीद प्यारे लाल शर्मा पार्क में उनकी प्रतिमा पर मार्ल्यापण कर पुष्पांजलि देने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। बारिश के बावजूद राजनैतिक दलों के नेताओं, कार्यकतार्ओं व शहर के गणमान्य लोगों ने शहीद प्यारे लाल शर्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। शहीद प्यारे लाल शर्मा के पुत्र पूर्व विधायक व सपा के वरिष्ठ नेता सुरेंद्र कुमार मुन्नी ने कहा कि उनके पिता शहीद प्यारे लाल का जीवन गरीबों, मजदूरों व वंचितों के लिए समर्पित था। उनको सम्मान व अधिकार दिलाने के लिए ही उन्होंने अपना बलिदान दे दिया था। अपने पिता से प्रेरणा लेकर ही वे भी शहर की जनता की सेवा के कार्य में लगे हैं। उनका एकमात्र उददेश्य अपने पिता के सपनों को पूरा करना है और इसके लिए उन्हें दिन-रात एक करना पडा तो वे उसके लिए भी पूरी तरह से तैयार हैं। पुष्ंंपांजिल अर्पित करने वालों में दैनिक एकता ज्योति के समाचार पत्र के समाचार सम्पादक राजकुमार राणा, युग करवट के सम्पादक सलामत मियां, करंट क्राइम के समाचार सम्पादक दीपक भाटी, वरिष्ठ पत्रकार अशोक शर्मा, लोकदल के जिलाध्यक्ष तेजपाल चौधरी, महानगर अध्यक्ष अरुण कुमार भूल्लन, वरिष्ठ लोकदल नेता रविंद्र चौहान, सपा नेता मनोज पंडित, सपा महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, वरिष्ठ समाजसेवी बीके शर्मा हनुमान, सपा नेता आदिल मलिक, सरफराज अहमद, प्रेमप्रकाश चीनी, गोपीचंद, आदेश शर्मा, ओडी त्यागी, नसीम खान के अलावा शहर के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.