Wed. Apr 24th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। कार्यकारिणी सदस्य ज्योति चौहान ने उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि हत्या तालिबानी तरीके से हत्या की गई है। भारत एक धर्मनिरपेक्ष देश है और इस देश में इस तरह का ना तो कल्चर है और ना ही कभी होगा। उन्होंने कहा कि भारत में सभी धर्मों के लोग आपस में मिल-जुल कर रहते हैं। यहां का आपसी सौहार्द, भाईचारा व आपसी एकता पूरे विश्व के लिए मिसाल है, जो कुछ लोगों से हजम नहीं रहा है और ऐसे लोग देश के आपसी सौहार्द, भाईचारा व आपसी एकता को कमजोर करने के लिए विदेशी ताकतों के साथ मिलकर इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। उदयपुर की घटना को अंजाम देने वाले दो लोगों को पकड लिया गया है। उन्हें तुरंत सख्त से सख्त सजा दिए जाने के साथ इस बात का पता लगाना भी जरूरी है कि इस घटना में उनके साथ कौन-कौन शामिल हैं। उन्हें भी पकड़ कर तुरंत सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए जिससे कि कोई व्यक्ति भविष्य में इस तरीके के हादसे करने की हिम्मत नहीं कर पाए। साथ ही घटना की अलग से फास्ट ट्रेक न्यायालय में सुनवाई हो, जिससे दोषियों को तुरंत सजा सुनाई जा सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.