Thu. Mar 30th, 2023

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। सहकारिता प्रकोष्ठ का महानगर संयोजक एवं वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सारस्वत ने उदयपुर की घटना की निंदा की है। उन्होंने कहा कि उदयपुर में तालिबानी शैली में की गई हत्या बहुत दुखदायक है। वीरेंद्र सारस्वत ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस देश में इस तरह की घटनाओं के लिए कोई जगह नहीं है। आज कुछ भारत की बढती ताकत, उसके सम्मान व विकास से चिंतित हैं, वे नहीं चाहती हैं कि भारत विकास के पथ पर आगे बढे। इसी के लिए ऐसी ताकतें भारत में अस्थिरता फैलाने का प्रयास कर रही हैं। उदयपुर में की गई हत्या उसी साजिश का हिस्सा है। उदयपुर की हत्या कोई घटना नहीं है बल्कि यह आतंकवाद है और इसके जरिए भारत की संप्रुभत्ता को चुनौती गई है। अत: ऐसी ताकतों को सख्ती से कुचलने जाने की जरूरत है। साथ ही कन्हैया के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी भारत को अस्थिर करने का प्रयास ना कर सके।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.