
एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। रमतेराम रोड व्यापार मंडल अध्यक्ष एवं समाजसेवी राकेश स्वामी ने कहा कि उदयपुर में घटी हिंसक घटना की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है।
यह घटना मानवता के नाम पर तो कलंक है ही साथ ही भारत के लिए एक बहुत बडे खतरे का संकेत भी है। ने कहा कि उदयपुर में तालिबानी शैली में गला रेतकर एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई। भारत एक लोकतांत्रिक देश है और इस देश में सभी मिल-जुलकर रहते हैं। हत्या करने वाले देश ही नहीं समाज व मानवता के भी दुश्मन हैं। अत: देश, समाज व मानवता के ऐसे दुश्मनों को सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी ऐसा करना तो दूर करने की सोच भी ना सके। धर्म के नाम पर नफरतए घृणा व हिंसा फैलाने वाले मंसूबे हमारे देश व समाज के लिए घातक हैं। हम सभी को मिलकर शांति व अहिंसा के प्रयासों को मजबूत करना होगा। आपसी सौहार्द व भाईचारे को मजबूत कर समाज, देश व मानवता के दुश्मनों के मंसूबों को नाकाम करना होगा।