Fri. Mar 29th, 2024

प्रतिभागियों हेतु रीओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन

एकता ज्योति संवाददाता गाजियाबाद

शनिवार आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट मोहन नगर ग़ज़िआबाद में पी जी डी एम (2021 -23 ) प्रतिभागियों के लिए ” कैंपस टू कॉर्पोरेट : चेंजिंग एक्सपेक्टेशंस ” विषय पर रीओरिएंटेशन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। रीओरिएंटेशन प्रोग्राम का विधिवत उद्घाटन दि 30 /7 /2022 को प्रातः 10 बजे से संस्थान के एबी फोर सेमिनार हॉल में मुख्य आतिथि डॉ रुना मैत्रा ,बिज़नेस एच आर कंसलटेंट,फाउंडर एंड डायरेक्टर, पीपल टैलेंट इंटरनेशनल, गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि अंबरीष राय,जी एम – कॉर्पोरेट फाइनेंस , पैसिफिक डेवलपमेंट कारपोरेशन लि, मि सुरेंद्र सूद , डायरेक्टर (पी आर ), डॉ तिमिरा शुक्ला, डायरेक्टर, आई टी एस स्कूल ऑफ़ मैनेजमेंट एवं पी जी डी एम चेयरपर्सन डॉ अनुषा अग्रवाल द्वारा परंपरागत दीप प्रज्वलन के साथ प्रारम्भ किया गया । इस अवसर पर डॉ तिमिरा शुक्ला ने सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उत्साहित एवं समर्पित होकर अध्ययन करने की प्रेरणा दी साथ ही हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। डॉ. अनुषा अग्रवाल ने समस्त कार्यक्रम की रूप रेखा प्रस्तुत की। श्री सुरेंद्र सूद ने अपने सम्बोधन में प्रतिभागियों से बिज़नेस जगत के अपार सम्भावनाओं से अवगत कराया और इन सम्भावनाओं का भरपूर फायदा उठाने हेतु प्रोत्साहित किया तथा एक सफल और सृजनशील नागरिक बनने का आह्वान किया साथ ही मैनेजमेंट जगत के नए आयामों के अनुकूल उन्हें व्यक्तिगत बदलाव लाने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप के चेयरमैन डॉ. आर पी चड्ढा ने अपनी शुभकामनाए व्यक्त की और सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाया। आई टी एस – द एजुकेशन ग्रुप केवाईस चेयरमैन श्री अर्पित चड्ढा ने प्रतिभागियों के उच्चतम प्रदर्शन एवं सफलता की कामना की साथ ही इस प्रकार के आयोजन हेतु प्रसन्नता व्यक्त की। गेस्ट ऑफ़ ऑनर मि.अंबरीष राय ने सफल और प्रभावी टीम लीडर बनने हेतु शुरुआत से ही अच्छी बेहतरीन कम्युनिकेशन स्किल , नेटवर्किंग एवं ग्रुप वर्क कौशल विकसित करने का सुझाव दिया। मुख्य अतिथि डॉ रुना मैत्रा ने व्यापर और उद्यमिता से सम्बंधित आवश्यक स्किल सेट्स, डाटा साइंस एंड कम्पीटेंसी डेवलपमेंट पर प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित किया। उद्घाटन सत्र के दौरान प्रतिभागियों को कक्षा में नियमित उपस्थिति एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु प्रसस्ति पत्र प्रदान किये गए। रीओरिएंटेशन प्रोग्राम के दौरान विभिन्न सत्रों में शिक्षा जगत और कॉरपोरेट जगत के एक्सपर्ट्स द्वारा मैनेजमेंट गेम्स, आइस ब्रेकिंग एक्सरसाइजेज, कॉरपोरेट टॉक्स एवं प्लेसमेंट टॉक्स आयोजित किये जाएंगे और उनके सर्वांगीण विकास हेतु प्रोत्साहित कर उनका उचित मार्गदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.