Sat. Apr 20th, 2024
  • मिसाल
  • हर्ष ईएनटी अस्पताल ने कैला भटटा में लगाया नि:शुल्क कैंप
  • 50 मरीजों का कान के पर्दे का अस्पताल करेगा नि:शुल्क आॅपरेशन

गाजियाबाद। शहर का हर्ष ईएनटी अस्पताल आज गाजियाबाद या उत्तर प्रदेश व देश ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुका है तो इसका श्रेय इसके संस्थापक व विश्व प्रसिद्ध ईएनटी विशेषज्ञ डॉ बी पी त्यागी को जाता है। उन्होंने जहां एक और कान, गला व नाक के ऐसे मरीजों को पूरी तरह से ठीक कर दिया है, जो चारों तरफ से निराश हो चुके थे, तो वहीं जरूरतमंदों मरीजों का निशुल्क इलाज ही नहीं निशुल्क आॅपरेशन तक कर ऐसा उदाहरण पेश किया है, जिसकी मिसाल हर कोई देता है। जरूरतमंद मरीजों के इलाज के लिए वे लगातार निशुल्क कैंप लगाते रहते हैं। इसी क्रम में उन्होंने कैला भटटा में निशुल्क कैंप लगाया। डॉ बी पी त्यागी ने एकता ज्योति संवाददाता को बताया कि कैला भटटा में भी उनका कलीनिक है, जिसे डॉ सैफी देखते हैं। कैंप में 200 मरीजों की जांच की गई जिसमें 50 मरीज ऐसे मिले, जिनके कान के पर्दे में छेद है। इन सभी का निशुल्क आॅपरेशन किया जाएगा। एक दिन में पांच निशुल्क आॅपरेशन किए जाएंगे। आॅपरेशन के लिए मरीजों को तारीख दी जाएगी। अवैकिंग फाउंडेंशन के सहयोग से लगाए गए इस शिविर में थायराइड व एलर्जी के मरीजों की भी निशुल्क जांच की गई। शिविर में हर्ष ईएनटी अस्पताल के स्टॉफ ने पूरा सहयोग दिया। डॉ बी पी त्यागी ने कहा कि उनका यही उददेश्य है कि अधिक से अधिक जरूरतमंद मरीजों की निशुल्क सेवा कर उन्हें आधुनिक चिकित्सा का लाभ पहुंचाकर अपने फर्ज को पूरा कर सकें।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.