Fri. Apr 19th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। राष्ट्रीय लोक दल के महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन व जिला अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह के नेतृत्व में शहर की अनेक समस्याओं को लेकर नगर निगम पर प्रदर्शन किया गया व नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक दल के जिला अध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह ने बताया की नगर निगम द्वारा शहरी क्षेत्रों के मुकाबले ग्रामीण क्षेत्रों के साथ विकास कार्यों में सौतेला व्यवहार किया जा रहा है जबकि ग्रामीण क्षेत्र की बहुत बड़ी आबादी नगर निगम के अंतर्गत आती है । तेजपाल सिंह ने बताया एक घंटे की बारिश से पूरे शहर में जलभराव हो जाता है जिसका नगर निगम द्वारा आज तक कोई समाधान नहीं किया गया है महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन ने बताया गाजियाबाद देश की राजधानी से सटा हुआ सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला शहर है। उसके बावजूद भी गाजियाबाद में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है श्री भुल्लन चौधरी ने बताया की आज लोकदल के कार्यकतार्ओं द्वारा 6 सूत्रीय ज्ञापन आज नगर आयुक्त को दिया गया है । यदि जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो राष्ट्रीय लोक दल बड़े स्तर पर नगर निगम पर धरना देगा। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिड्डी सहकारिता उत्तर प्रदेश ने बताया गाजियाबाद की प्रमुख नदी हिंडन नदी में आज भी सीवर व नालों का पानी जाता है जिसकी वजह से आज तक हिंडन नदी साफ नहीं हो पाई है इससे पता लगता है कि नदियों की सफाई के नाम पर कितना बड़ा भ्रष्टाचार इस समय चल रहा है। गाजियाबाद में अधिकारियों की मिलीभगत से बहुत सारी छोटी व बड़ी पार्किंग संचालित हो रही है जो कि सरासर अवैध है। नगर आयुक्त को इसे संज्ञान में लेकर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करनी चाहिए और बताया ग्राम सदरपुर में भूमिया के पास वाले तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर घरों में घुस रहा है जिसकी वजह से पूर्व में भी कई अप्रिय घटनाएं हो चुकी है लेकिन नगर निगम का इस ओर कोई ध्यान नहीं यदि इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो नगर निगम पर बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा । इस मौके पर जिलाध्यक्ष चौधरी तेजपाल सिंह, महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन, प्रदेश अध्यक्ष अमरजीत सिंह बिद्दी, रविंद्र चौहान पूर्व महानगर अध्यक्ष, अमित त्यागी सरना सदस्य जिला पंचायत ,ओ डी त्यागी, लोकेश चौधरी, प्रदीप त्यागी, प्रदीप मुख्या, हिमांशु नागर ,विशाल सिरोही, गिरीश जयंत , डॉ अजय चौधरी, हिमांशु तेवतिया, सत्येंद्र तेवतिया, सुशील तेवतिया, लोकेश कटारिया, उपेंद्र सिरोही, जाहिद, कमल जाटव, रवि हरित, जितेंद्र मोनू, सामंत सेकरी, रेखा चौधरी, अरुण शर्मा, कुलदीप चौधरी, नीरज नवीपुर, मुकेश सैनी, उम्मीद पाल, संजय सैनी, विनीत चौधरी , शेर सिंह मौर्य , विक्रांत चौधरी, अक्षय चौधरी, ऋषभ पंघाल , दिव्यांश चौधरी, दीपांशु तेवतिया, मोहित, विशाल, सचिन, संजय ,दीपू शर्मा , विजयपाल मलिक सागर , संजय ,आदि लोग उपस्तित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.