Fri. Apr 26th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी वैसे तो विधानसभा चुनावों की तैयारियों में पूरी तरीके से डूबी हुई है। लेकिन इसके बावजूद पार्टी की अंदरूनी कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। किसी न किसी मंच पर या किसी न किसी कार्यक्रम में पार्टी के पदाधिकारी या कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ते हुए नजर आ जाते हैं। करमचंद जासूस के सूत्रों को पता चला है कि ऐसे ही एक आयोजन के दौरान भाजपा महिला मोर्चा की दो पदाधिकारियों के बीच जमकर घमासान हुआ। सूत्र बताते हैं कि यह विवाद भाजपा महिला मोर्चा की महानगर अध्यक्ष पूनम कौशिक और महिला मोर्चा की मीडिया प्रभारी शीतल चौधरी के बीच हुआ। जिसमें किसी बात को लेकर दोनों नेताओं के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हो गई। सूत्र बताते हैं कि दरअसल शीतल चौधरी को लेकर महानगर अध्यक्ष ने एक विवादित टिप्पणी मंच से ही कर दी। जिसके बाद यह झगड़ा बढ़ता गया और यहां तक बढ़ गया कि यह विवाद प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के पास पहुंच गया है। प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि वह इस मामले का संज्ञान लेकर इसे सुलझाने का जल्द ही प्रयास करेंगे। लेकिन इस प्रकार के विवाद पार्टी के लिए तो खराब है ही साथ ही चुनावी माहौल को भी बिगड़ने का काम कर सकते हैं। लेकिन लगता है जैसे भाजपाइयों में खुद को एक दूसरे से श्रेष्ठ साबित करने की होड़ लगी हुई है और यही वजह है कि कुछ पदाधिकारी अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए दूसरे को नीचा दिखाने से भी पीछे नहीं हट रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.