Fri. Mar 29th, 2024

गुरु रामदास जी के प्रकाशपर्व पर विशेष कीर्तन दरबार

ग़ाज़ियाबाद- गुरुद्वारा गांधी नगर में प्रबंधक कमेटी द्वारा, धर्म प्रचार कमेटी, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, अमृतसर के सहयोग से साहिब श्री गुरु रामदास जी के प्रकाशपर्व को समर्पित एक विशेष कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के धर्म प्रचार कमेटी व दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर ने कहा कि गुरुओं के प्रकाशपर्व की सार्थकता बनाने के लिए हमें उनके बताए रास्ते पर चलने के साथ साथ परिवार में पंजाबी बोलने तथा समाज में गुरुमर्यादा का पालन भी करना होगा। गुरु रामदास जी के प्रकाशपर्व पर ज्ञानी महिन्दर सिंह, शिरोमणि गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग से पंथ के प्रसिद्ध कथावाचक भाई गुरप्रीत सिंह , कीर्तनीये भाई जगतार सिंह ( श्री दरबार साहिब, अमृतसर) भाई सतविन्दर सिंह ( श्री दरबार साहिब , अमृतसर) वालों द्वारा गुरु इतिहास व गुरुवाणी द्वारा संगतों को निहाल किया गया। प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष सरदार जगमोहन सिंह ने बताया है कि ग़ाज़ियाबाद में पहली बार शि० गु० प्र० क०, अमृतसर के सहयोग से बड़ा विशाल कीर्तन दरबार का आयोजन हुआ है कार्यक्रम के पश्चात गुरु का लंगर वितरित किया गया। इस मौक़े पर प्रबंधक कमेटी द्वारा सरदार सुखविंदर सिंह बब्बर, व जसमैन सिंह नोनी,सदस्य- दिल्ली सिक्ख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी व प्रभजोत सिंह गुलाटी को कृपाण व सरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सरदार एस पी सिंह, गुरप्रीत सिंह रम्मी, इन्द्रजीत सिंह टीटू, कवंलजीत सिंह सिक्का, रूपिन्दर सिंह, राजेन्द्र सिंह जग्गी, मनजीत सिंह सेठी, रविन्दर सिंह सग्गू, सुरेंद्र सिंह सेठी, गगनदीप सिंह, भूपेन्द्र कालरा, व नवजोत सिंह आदि उपस्थित थे। इसमें सभी गुरुद्वारा प्रबंध समितियों व प्रमुख लोगों के साथ साथ, सामाजिक संगठनों का भी सहयोग मिला ।श्री जगमोहन ने नगर की संगत का बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में पहुँचने पर आभार व्यक्त किया गया। इस मौक़े पर यश डेन्टल व स्किन केयर सेंटर द्वारा फ़्री जाँच शिविर भी लगाया गया ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.