





वीवीआईपी एड्रेस सोसाइटी में किया गया ताईकवांडो कल्याण बेल्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया .प्रतियोगिता में छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े लोगों तक ने प्रतियोगिता में भाग लिया.प्रतियोगिता का आयोजन वीवीआईपी एड्रेस हिस्ट्री ग्राउंड पर किया गया.प्रतियोगिता में समाजसेवी श्री जेपी कश्यपजी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए.ताईकमांडो कलर बेल्ट टेस्ट मैं लगभग 100 बच्चों ने हिस्सा लिया गोरी. मधु. सुमेधा. ग्रंथ. प्रणव. ध्रुव.इसीका इन्होंने येलो बेल्ट प्राप्त की .समृद्धि. सम्राट. संस्कृति. अद्विका इन्होंने ग्रीन बेल्ट प्राप्त कि .अक्षिता. आईवी. अन्य. इन्होंने ब्लू बेल्ट प्राप्त की .दीपांशु. देव कुमार. संदीपन इन्होंने रेड बेल्ट प्राप्त की सक्षम. भव्य रेड ब्लैक और विनीत ने ब्लैक बेल्ट प्राप्त की मुख्य अतिथि के रुप में बोलते हुए समाजसेवी जेपी कश्यप ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया तूने ने कहा के आज के टाइम में आपके द्वारा की गई है मेहनत भविष्य में आपके बहुत काम आएगी आप इसी तरह मेहनत करते रहे तो देश और दुनिया में भारत का नाम रोशन करें आज इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जेपी कश्यप ,नितिन त्यागी, अनुराग अग्रवाल ,राजेंद्र प्रसाद त्यागी ,नवीन त्यागी, सौरभ त्यागी ,एसके दुबे आदि उपस्थित रहे