Fri. Mar 29th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद मंगलवार धर्मयात्रा महासंघ गजप्रस्थ एवं भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा के संयुक्त तत्वाधान में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के मार्गदर्शन में भारतीय संस्कृति के उत्थान के संकल्प हेतु हनुमान चालीसा का पाठ आयोजित किया गया। पाठ में सेवा भारती रमतेराम रोड के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। इस अवसर पर सुभाष गुप्ता ने कहा कि हमारी संस्कृति प्राचीन काल से ही संस्कार के गुणों को परिवार के अन्दर बढ़ाती रही है। उन्होने बताया कि आज गुरू पर्ब भी है, गंगा स्नान भी है, आज का यह दिन सभी के लिए विशेष है। साथ ही साथ उन्होने स्वच्छता के विषय में सभी विद्यार्थियों को जाग्रत करते हुए कहा कि प्रत्येक आयोजन करते समय हमें एक संकल्प लेकर जाना चाहिए कि भविष्य में हम स्वच्छता के विषय पर ध्यान केन्द्रित करते हुए कोई भी कार्य करने से पूर्व अपने हाथों को धोकर कार्य का शुभारम्भ करेगें, ऐसा करने से न सिर्फ हम अपने आपको स्वच्छ रखने का कार्य करेगें अपित साथ ही साथ अपने आस-पास के वातावरण में साथ रहने वाले लोगों को भी स्वच्छता का संदेश देने में कामयाब होगें। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों सहित आयें हुए अध्यापको, अभिभावको, पदाधिकारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक-एक हैंडवाश साबुन प्रदान किया गया। इस अवसर पर उपस्थित अध्यापिका गुरदीप कौर ने गुरूपर्ब के बारे में बहुत ही रोचक जानकारियों सभी के बीच साझा की। कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति प्रदान करने वाले सेवाभारती के अध्यक्ष दयानन्द शर्मा के द्वारा भारतीय संस्कृति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे सभी आगुन्तकों का आभार प्रकट करते हुए उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की। कार्यक्रम में और अधिक भव्यता प्रदान करते हुए सेवाभारती के महामंत्री राजेश गर्ग ने सेवाभारती द्वारा किए जा रहे कार्यो पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सेवा का कार्य करना अपने आप में बहुत बड़े पुण्य का काम है। आज के हनुमान चालीसा पाठ के द्वारा विद्यार्थियों में भारतीय संस्कृति को और अधिक निकट से सीखने का अवसर प्रदान हुआ है उसके लिए उन्होने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद अर्पित किया। धर्मयात्रा महासंघ के पदाधिकारी डी सी बन्सल ने हनुमान जी के वृतान्त सुनाकर सभी का मन मोह लिया। मंच का संचालन करते हुए भारत विकास परिषद के शाखा सचिव अनुराग अग्रवाल ने कार्यक्रम में आए हुए सभी आगुन्तकों का हृदय की गहराईयों के साथ अभिवादन किया। इस अवसर पर सेवा भारती के अध्यक्ष दयानन्द शर्मा को एक सुन्दर पटका शाखा अध्यक्ष सुभाष गुप्ता द्वारा,ं महामंत्री राजेश गर्ग को एक पटका धर्मयात्रा महासंघ के उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता द्वारा एवं मदन जी को एक पटका डी सी बंसल द्वारा पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। सभी ने मिलकर हनुमान चालीसा का एक सुर में पाठ किया। अन्त में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता के नेतृत्व में सभी को समूह में स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में अध्यक्ष सुभाष गुप्ता, सचिव अनुराग अग्रवाल, उपाध्यक्ष राकेश गुप्ता, डी सी बन्सल, मदन जी, दयानंद शर्मा, राजेश गर्ग, गुरदीप कौर सहित सेवा भारती परिवार का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.