


गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता
उजाला समिति द्वारा जिन बच्चों ने मुरादनगर में ब्लॉक स्तर पर हुए खेल प्रतियोगिताओं में 400 मीटर की दौड़ 200 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल जीते उनको उजाला समिति आज जूते वितरित किए वहां अध्यापक सुमन जी ने बताया कि इन बच्चों के पास स्पोर्ट के जूते नहीं है और यह बहुत अच्छा खेलते हैं आगे राष्ट्रीय स्तर पर भी जा सकते हैं तो उजाला समिति ने इन सभी बच्चों को जिससे खेलकूद की प्रैक्टिस कर पाए राष्ट्रीय स्तर पर अपने स्कूल और अपने देश का नाम रोशन करें उनको अपनी संस्था की तरफ से स्पोर्ट के जूते वितरित किए कुल 10 बच्चों को स्पोर्ट के जूते वितरित किए गए अध्यक्ष नीलम शर्मा ने कहा की पैसों की कमी की वजह से अगर यह बच्चे आगे नहीं जा पाए तो यह एक दुर्भाग्य की बात होगीवही सचिव अरुणिमा त्यागी जी ने कहा कि हम हर संभव प्रयास करेंगे इन बच्चों की मदद करने का जिससे ऐसे बच्चे पढ़ने के साथ-साथ खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी आगे बढ़ पाए 400 मीटर 50 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल लाने वाली प्रियंका 400 मीटर की दौड़ में गोल्ड मेडल लाने वाली सोहा लंबी दौड़ में सिल्वर मेडल लाने वाली सोहा 100 मीटर की दौड़ में आरव ने गोल्ड मेडल 8 बच्चों ने समूह गान प्रस्तुत किया तीन बच्चे जूडो में गोल्ड मेडल लिया सभी बच्चों को स्पोर्ट्स शूज वितरित किए गए सासा संस्थान इन बच्चों का हौसला भी बढ़ाया वहां के प्रधान विनोद कुमार स्कूल की प्रधानाचार्य सरोज ने संस्था के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया स्कूल के अध्यापक सुमन ने संस्था के सभी सदस्यों को फूल माला पहनाकर अभिवादन किया और संस्था का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया l