Tue. Apr 23rd, 2024

गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता रविवार को आई एम ए गाजियाबाद एवं एक पहल जागरूकता की ओर संस्था ने साथ मिलकर ब्रेस्ट और फेफड़े के कैंसर के बारे में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया । आईएमए के अध्यक्ष डा संदीप वार्ष्णेय ने प्रोग्राम की शुरुआत की। डॉक्टर संदीप वाष्र्णेय ने सभी डॉक्टर्स का परिचय कराया। डा राशि अग्रवाल कैंसर रोग विशेषज्ञ मैक्स अस्पताल गाजियाबाद ने कैंसर के बारे में जानकारी दी, डॉ राशि अग्रवाल ने बताया कि कैंसर के होने के क्या-क्या कारण हैं उन से कैसे बचा जा सकता है और यदि किसी को हो जाए तो शुरुआती अवस्था में कैसे पहचाने और उनका निदान कैसे संभव है । खानपान , अस्वस्थ जीवन शैली, बढ़ता प्रदूषण, तनाव, यह नए बढ़ते हुए कारण के रूप में सामने आ रहे हैं ।हम सबको अपनी जीवनशैली में बदलाव की जरूरत है। डा मधु गुप्ता, डा संतोष अग्रवाल, डा सीमा वार्ष्णेय,डा मुकेश अग्रवाल, डा ज्ञानेंद्र मित्तल,डा पवन सैनी ने कैंसर को रोकने के बारे में जानकारी दी और उनसे बचने का उपाय बताया। शहर के लगभग ५० गणमान्य अतिथियों ने इस में भाग लियाऔर रीता गौर, दीपाली जैन, अनिता सिंघल, डा अंजू, डा तरुणा, नवनीत गर्ग, जय प्रकाश, अनुपमा जी, , डा के के सिंह ने अपने प्रश्र रखे। कुछ लोगो को उनके सामाजिक कार्य की वजह से सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.