Wed. Apr 24th, 2024

-ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन ने लगवाया था निशुल्क शिविर

-मरीजों की जांचें भी हुई मुफ्त

गाजियाबाद। ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा नेहरू नगर स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। कैम्प में मुख्यातिथि के रूप में मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स एंड ट्रेड के डीजीएफटी संजय तिवारी व अरुणा तिवारी मौजूद रहे। इस एक दिवसीय कैम्प में विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट चिकित्सकों ने मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया।
रविवार को नेहरू नगर स्थित ग्लोबल हॉस्पिटल में प्रातः 9 बजे से शुरु हुई निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में फिजिशयन व शुगर रोग विशेषज्ञ डॉ सुनील दत्त, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ किरनप्रीत सक्सेना, ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ रोहित भगत, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ सचिन अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिनव सिंघल द्वारा मरीजों को निशुल्क परामर्श दिया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन डॉ सुनील दत्त ने बताया कि यह कैम्प उनके पिता स्व विष्णु दत्त की स्मृति में लगाया गया है। कैम्प में हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, ईसीजी, एचबीए 1 सी की जांच मुफ्त की गई। इसके अलावा अन्य प्रकार की जांच पर 50 प्रतिशत की छूट भी दी गई। फाउंडेशन की डायरेक्टर राधिका राजपूत व बोर्ड एडवाइज़र आईपीएस हिबु तमांग ने बताया कि लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना व उन्हें बेहतर चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना उनकी फाउंडेशन का उद्देश्य है। इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए यह कैम्प लगवाया गया है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.