Thu. Apr 25th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। आखिरकर नगर निगम ने लोहा मंडी की सुध ले ही ली। वर्षो से टूटी पडी लोहा मंडी की सड़कों व नालियों को दुरूस्त किया जाएगा। इस पर 10.50 करोड़ की लागत आएगी। निर्माण कार्य नगर निगम का निर्माण विभाग करेगा, जिसने बजट के लिए यूपीसीडा को पत्र लिखकर भेज दिया है। लोहा मंडी जनवरी में राशि मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।
चार सड़कें कई वर्षो से खस्ताहाल हैं। क्षेत्र की नालियों का भी यही हाल है। गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल लगातार इस समस्या को उठाता आ रहा है। संस्था के पदाधिकारी अधिकारियों से भी कई बार मिले, मगर हर बार आश्वासन ही मिला। यहां तक कि अधिकारी निरीक्षण करने भी आए फिर भी स्थिति जस की तस ही रही। मजबूर होकर लोहा व्यापारियों को पिछले दिनों संस्था के अध्यक्ष डॉ अतुल कुमार जैन के नेतृत्व में खुद ही जेसीबी से सड़कों पर हुए गड्ढों में मिट्टी और गिट्टी भरवाकर सड़क को ठीक कराने का अभियान शुरू करना पडा। व्यापारियों का अभियान रंग लाया और नगर निगम ने खस्ताहाल सड़कों व नालियों को दुरूस्त करने का कदम उठाया और नगर निगम ने प्रस्ताव तैयार कर यूपीसीडा से बजट मांगा। मुख्यमंत्री को पत्र देकर सड़क बनवाने की मांग की जा चुकी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से भी करीब 15 करोड़ रुपये देने की सहमति नगर निगम को दी जा चुकी है। नगर निगम निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एनके चौधरी ने बताया कि यूपीसीडा से बजट मिलने पर 10 दिन के अंदर काम शुरू करा दिया जाएगा। चार सड़कों के अलावा नालियों का निर्माण भी होना है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.