Thu. Apr 25th, 2024
  • डॉ लाल पैथ लैब के संचालक डॉ राकेश प्रजापति ने कहा, समाज की सेवा के लिए हर समय तैयार

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। दक्ष प्रजापति सेवा समिति गोविंदपुरम गाजियाबाद समिति द्वारा चलाए जा रहे जनजागरण अभियान के तहत मुरादनगर के गांव जलालाबाद में सभा का आयोजन किया गया। सभा में युवा पीढ़ी को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया गया व समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया गया। संस्था के संरक्षक चौधरी कांति प्रसाद प्रजापति, मूलचंद प्रजापति व अध्यक्ष प्रमोद कुमार प्रजापति ने युवा पीढ़ी को उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। समिति के मुख्य महासचिव देवी सहाय प्रजापति ने समाज को नशा मुक्त बनाने के साथ एकजुट होकर अपनी शक्ति को पहचानने का आहवान किया। डॉ लाल पैथ लैब के संचालक डॉ राकेश प्रजापति ने कहा कि समाज की सेवा के लिए वे हर समय तैयार हैं। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आधुनिक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वे निशुल्क शिविरों का आयोजन समय-समय पर करते रहेंगे। उनकी इस घोषणा का सभी ने स्वागत किया और कहा कि डॉ राकेश प्रजापति समाज की शान हैं, जो समाज की निस्वार्थ भाव से सेवा कर रहे हैं और जरूरतमंदों के लिए लगातार निशुल्क जांच शिविर लगाते रहते हैं। सभा में समाज के लोगों ने खून की निशुल्क जांच कराई। परामर्श चिकित्सक प्रजापति डॉ सुभाष तोमर व डॉ लाल पैथ लैब के संचालक डॉ राकेश प्रजापति ने निशुलक स्वास्थ्य परीक्षण कराया। 360 गांव के चौधरी जसवीर सिंह प्रजापति को नियुक्ति पत्र देकर संगठन का विस्तार किया गया। मेघराज सिंह,धर्मपाल सिंह,अमित बरनवाल,सतपाल सिंह,रविंद्र कुमार,गजेंद्र सिंह, रवीश कुमार,सतीश कुमार,ललित कुमार,विकास,विशाल, सुखबीर रामपाल जलालाबाद आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.