Fri. Mar 29th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। खतौली के विधायक मदन भैया गौतम बुद्ध नगर और गाजियाबाद सहित कई जिलों के उन अहम मुद्दों को विधानसभा में उठाएंगे जिनका निस्तारण ना होने से आम जनता त्रस्त है।
वे किसानों, मजदूरों व युवाओं से जुडे उन मुददों को विधानसभा में उठाएंगे जिन्हें आज तक नहीं उठाया गया है। मदन भैया ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के कुछ ऐसे ही अहम मुद्दों की बात करें तो इनमें औद्योगिक प्राधिकरणों में व्याप्त भ्रष्टाचार, किसानों की आबादी प्रकरण से जुड़ी समस्याएं, बैकलीज का न किया जाना, भूखंड आवंटन और मुआवजे से जुड़े मामले, छपरौला और मारीपत सादुल्लापुर के पास रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण, बेरोजगार युवकों को स्थानीय उद्योगों में रोजगार का मुद्दा और प्राधिकरण क्षेत्र के गांवों का सर्वांगीण विकास जैसे मुद्दे अहम हैं। इसी तरह लोनी के ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र में पिछले 5 वर्ष से चल रहे किसान आंदोलन और वेवसिटी से जुड़े किसानों के मुद्दों को और भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करने वाली सरकार में भी नोएडा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरणों में आए दिन हो रहे घोटालों को भी विधानसभा में उठाया जाएगा। इसी तरह अन्य जनपदों के उन अनछुए पहलुओं और मुद्दों को भी विधानसभा में उठाने का काम किया जाएगा जिनकी वजह से आम जनता त्रस्त है। उन्होंने कहा कि अपनी जीत के लिए वे खतौली वासियों के साथ अन्य जनपदों के उन तमाम लोगों के भी आभारी हैं जिन्होंने चुनाव में पहुंचकर उनका सहयोग और समर्थन किया, अपने घरों पर रहकर भी अपने परिचितों और रिश्तेदारों को फोन करके मेरे लिए वोट मांगे और ईश्वर से मेरे लिए मेरी जीत की दुआएं की।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.