Wed. Apr 24th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। भाईचारा मंच गाजियाबाद की एक बैठक बुधवार को इम्पीरियल फार्म हाउस गोविंदपुरम में
सीपीआई, एम के जिला सचिव कॉमरेड बृजेश सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के नेताओं-कार्यकतार्ओं ने भाग लिया। बैठक में आरएसएस व राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकतार्ओं के बीच हुए विवाद में भाजपा के नेताओं के दबाव में पुलिस प्रशासन द्वारा लोकदल कार्यकतार्ओं को जेल भिजवाने की निंदा की गई। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय कोर कमेटी के सदस्य सतपाल चौधरी, गाजियाबाद बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नाहर सिंह यादव, राष्ट्रीय लोकदल की महानगर अध्यक्ष डा. रेखा चौधरी, प्रदेश प्रवक्ता एड. अजयवीर चौधरी, ओडी त्यागी, किशन राघव, विशाल चौधरी, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राशिद मालिक, महानगर अध्यक्ष राहुल चौधरी, अभिषेक गर्ग, सुभाषवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार, संरक्षक सतेंद्र यादव, गजय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रूपचंद नागर, प्रदेश अध्यक्ष सिकंदर यादव, आजाद समाज पार्टी जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र जाटव, सीआईटीयू के जिलाध्यक्ष जे पी शुक्ला, सीपीआई सह सचिव पूर्णेंदु शर्मा, पैठ हॉकर एसोसिएशन के अध्यक्ष बाबूलाल गौतम, दलित शोषण मुक्ति मंच के जिला प्रभारी ब्रम्हजीत सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने एफआईआर में नामजद आरएसएस के लोगों की तुरंत गिरफ्तारी व गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। मांग को लेकर मीटिंग के बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी व पुलिस कमिश्नर गाजियाबाद को दिया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.