Fri. Apr 19th, 2024

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। मान्यवर काशीराम राजकीय महाविद्यालय नंदग्राम का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर समाप्त हो गया।
शिविर की थीम स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत थी। शिविर का उदघाटन कॉलेज की प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ अर्चना शर्मा ने किया। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को अनुशासित रहने, आगे बढने व अपने लक्ष्य पर के ढंग से आगे बढने की प्रेरणा दी। स्वयंसेवकों ने एनएसएस के लक्ष्य हम होंगे कामयाब की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रियंका ने राष्ट्रीय सेवा योजना की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, प्रतीक चिन्ह, बैज आदि के बारे में विस्तार से बताया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने शिविर में हुए कार्यक्रमों की जानकारी दी। डॉ अनु मिश्रा ने पर्यावरण संरक्षण पर व्याख्यान
दिया गया। स्वयंसेवकों ने शिविर के दूसरे दिन पर्यावरण बचाओ वृक्ष लगाओ पर पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लिया। तीसरे दिन उन्होंने पर्यावरण संरक्षण पर जारूकता रैली निकाली। महिला सशक्तिकरण पर निबंध लिखा गया। चतुर्थ दिवस पर मास्क वितरण किया गया और लोगों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक भी किया गया। पांचवें दिन स्वयंसेवकों ने योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। साथ ही अखबार के थैले बनाकर लोगों से पॉलिथीन का प्रयोग ना करने की अपील की। छठे दिन उन्होंने बस्तियों में जाकर जरूरतमंदों को वस्त्रों व अखबार के थैलों ाि वितरण किया। अंतिम दिन स्वयंसेवकों ने शिविर के अनुभव शेयर किए। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जितेंद्र कुमार ने सभी का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.