Thu. Apr 18th, 2024
  • कार्यक्रम में श्रीमहंत नारायण गिरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए
  • 27 जनवरी को होगा समापन प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे शिरकत

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। प्राचीन मन्दिर श्री नीलकंण्ठ महादेव मन्दिर जुजांणी रोड भीनमाल जालोर राजस्थान में भगवान नीलकंठ महादेव मन्दिर का भव्य जीर्णोद्धार श्री नीलकंण्ठ महादेव मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष राव मुफत सिंह ओबावत द्वारा कराया गया नीलकंण्ठ महादेव मन्दिर जीर्णोद्धार प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव 5 दिवसीय बहुत ही भव्य रूप से चल रहा है जो कि 27 जनवरी को समापन होगा साथ ही भव्य श्री राम कथा की अमृत वर्षा कथा प्रवक्ता श्री मुरलीधर जी महाराज के मुखारविंद से चल रही है ,प्रथम दिवस के अवसर विशेष रूप से परम् पूज्य जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानन्द गिरि महाराज के पावन सानिध्य में कार्यक्रम प्रारंभ हुआ जिसमें श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह जसोल ,युवाचार्य श्री अभयदास महाराज,एवं भारत के सन्त वृन्द की उपस्थिति रही 27 जनवरी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ महाराज भी पधारेंगे ,बाबा रामदेव जी व भारत के सनातन धर्म के प्रखर सन्त वृन्द की उपस्थिति रहेगी ,साथ सायंकाल
माजीसा धाम के 11 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर सादड़ी जिला पाली में माजीसा धाम में माजीसा मित्र मण्डल द्वारा आयोजित एक शाम माजीसा धाम के नाम संगीतमी भजन संध्या के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा,महन्त प्रताप पुरी जी महाराज तारातरा मठ बाड़मेर ,कृष्णभक्त दाता महेन्द्र सिंह राणावत गादीपति उज्जैन वीर मामा धाम गुडामांगलिया,श्री देवीदास जी महाराज हनुमान जी की धूणी ,रावल किशन सिंह जी जसोल के प्रतिनिधि के राणी भटियाणी माता मन्दिर संस्थान जसोल के कुंवर हरिश्चन्द्र सिंह एवं अन्य सन्तों ग्राम वासियों की उपस्थिति में भजन संध्या राजस्थान के प्रख्यात गायक छोटू रावणा ने भव्य भजन प्रस्तुत किये।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.