Fri. Apr 19th, 2024

श्रीमंहत नारायण गिरि ने बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार भी कराया

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में दो दिवसीय मां बगलामुखी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार समारोह बुधवार से शुरू हो गया। समारोह का समापन गुरूवार 26 जनवरी को ध्वजारोहण व भण्डारे से होगा। मंदिर में मां बगलामुखी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन गुप्त नवरात्रि से मंदिर के पीठाधीश्वर व अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज के सानिध्य में चल रहा है। मां बगलामुखी के साधक डा कैलाश नाथ तिवारी द्वारा मां बगलामुखी माता की नव मूर्ति का पूजन जलादिवास, पुष्पादिवास, फलादिवास, अन्नादिवास हो चुका है। आज प्रात: काल बगलामुखी माता की मूर्ति का 108 कलश के जल व सहस्र छित्र कलश 1000छेद वाले घडे से महाभिषेक होगा। माता का न्यास करवाकर शैयादिवास करवाया जायेगा। रात्रिकाल हवन होगा। 26 जनवरी को 10 बजे से 11 बजे के मध्य मां बगलामुखी माता की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा श्रीमंहत नारायण गिरि द्वारा की जाएगी। 12बजे से 1 बजे तकमां बगलामुखी मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा पूजन हवन की पूणार्हुति होगी। तत्पश्चात भण्डारा प्रसाद का आयोजन किया जाएगा। मां बगलामुखी माता की प्राणप्रतिष्ठा में यजमान के रूप में जयकमल अग्रवाल, नवीन चावला, वकील आदि भक्त सेवा में रहेंगे। श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान में वेद विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में बुधवार को प्रात: काल यज्ञ मण्डप में श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्यों के द्वारा पंचाग पूजन किया गया। 10 बटुकों का यज्ञोपवीत संस्कार पुण्याहवाचन हुआ। उसके बाद भिक्षा याटन हुआ जिसमें सभी बटुक ने महाराज श्री से भिक्षा आशीर्वाद प्राप्त की। 12 बजे मध्यान्ह में हवन पूणार्हुति हुई व भण्डारा प्रसाद का आयोजन हुआ। 26 जनवरी को वसन्त पंचमी के अवसर पर प्रात: काल 4.00 बजे भगवान दूधेश्वर का अभिषेक होगा। 7 बजे मां सरस्वती का पूजन होगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीमंहत नारायण गिरि प्रात: काल 8 बजे ध्वजारोहण करेंगे। राष्ट्रीय गान के बाद श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के बटुकों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जायेंगे। 1 बजे भण्डारा प्रसाद होगा ।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.