Thu. Mar 28th, 2024
  • कई शहरों से कृष्ण भक्त यात्रा में भाग लेने आएंगेः सुरेश्वर दास
  • मंत्री, विधायकों समेत सभी जनप्रतिनिधि भी यात्रा में शामिल होंगेः संजीव गुप्ता

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। इस्कॉन गाजियाबाद द्वारा इस वर्ष भी श्री कृष्ण-बलराम यात्रा रविवार 29 जनवरी को धूमधाम से निकाली जाएगी। यात्रा की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता दास ने बताया कि रविवार 29 जनवरी को श्री कृष्ण-बलराम यात्रा नवयुग मार्केट से शुरू होगी और मीनामल की धर्मशाला, श्री ठाकुर द्वारा मंदिर, दिल्ली गेट, चैपला मंदिर, मालीवाडा चैक, बसंत मार्ग, होली चाइल्ड स्कूल, नासिरपुर फाटक, कविनगर रामलीला मैदान, इदंग्राहम स्कूल, इस्कॉन मार्ग होते हुए मंदिर पर समाप्त होगी। मंदिर के मार्ग में रंगोली, झांकियां, के्रेन द्वारा 56 भोग चढाना, रॉक हरिनाम संकीर्तन, वृंदावन से आए देश-विदेशी भक्तों का हरिनाम संकीर्तन आकर्षण का केंद्र रहेंगे। रथ को भी भव्य रूप से सजाया जाएगा। शोभायात्रा के प्रारंभ व अंत में भोजन प्रसाद की व्यवस्था रहेगी। मंदिर की उत्सव समिति को खत्म कर दिए जाने के कारण इस बार की यात्रा मंदिर समिति द्वारा स्वंय निकाली जा रही है। सुरेश्वर दास ने बताया कि यात्रा में गाजियाबाद ही नहीं दिल्ली-एनसीआर, बरेली, मुरादाबाद व रूद्रपुर तक के भक्त भाग लेंगे। यात्रा को सफल बनाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रहे समरकूल के चैयरमैन, भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष व कृष्ण भक्त संजीव गुप्ता ने बताया कि यात्रा में केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह मुख्य अतिथि, एनएसएआई के चेयरमैन संतोष कुमार यादव, प्रदेश के मंत्री नरेंद्र कुमार कश्यप, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, कमिश्नर अजय कुमार मिश्रा, राज्यसभा सदस्य डॉ अनिल कुमार, फिक्की यूथ चेप्टर यूपी के चेयरमैन नीरज सिंह, महापौर आशा शर्मा, विधायक अजीत पाल त्यागी, सुनील शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर, अतुल गर्ग, धर्मेश तोमर, पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री बलदेव राज शर्मा, अशोक गोयल, डीसीपी निपुण अग्रवाल, पूर्व डिप्टी मेयर प्रवीण चैधरी, मंदिर की ओर से आश्रय वैष्णव स्वामी महाराज, सुंदर गोपाल दास, आदिकर्ता दास, धनंजय जगन्नाथ दास, अभिराम गोविंद दास आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.