Fri. Apr 19th, 2024

बधिरता का इंजेक्शन प्लाज्मा से इलाज करने वाले दुनिया के पहले डाॅक्टर बने

उपलब्धि

  • दुबई में हुई इंटरनेशनल कांफेंस में 6 हजार डाॅक्टरों को इंजेक्शन पीआरपी व रिजरेनेटिव थेरेपी के बारे में बताया
  • कांफ्रेंस में सम्मानित भी हुए डॉक्टर बीपी त्यागी 

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। हर्ष ईएनटी अस्पताल के संस्थापक डॉ प्रो ब्रजपाल त्यागी बधिरता का इंजेक्शन प्लाज्मा से इलाज करने वाले दुनिया के पहले डॉक्टर बन गए हैं। डॉ ब्रजपाल त्यागी ने बताया कि इंजेक्शन प्लाज्मा से बधिरता का इलाज आसानी से किया जा सकेगा और इसका फायदा दुनिया के सभी बधिरों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि 18 जनवरी को दुबई में हुई इंटरनेशनल कांफेंस में इंजेक्शन पीआरपी को बधिरता के नेचुरल इलाज का सबसे अच्छा तरीका बताया गया। उन्होंने कांफ्रेंस में 6 हजार इंटरेनशनल ईएनटी डॉक्टर्स को इंजेक्शन पीआरपी व रिजरेनेटिव थेरेपी के बारे में बताया व उनके सवालों के जवाब दिए। इस दौरान उन्हें इस कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए सर्टिफिकेट आॅफ एप्रीशिएन भी दिया गया।
इंजेक्शन पीआरपी व रिजरेनेटिव थेरेपी से वे अभी तक एक हजार से अधिक मरीजों का इलाज कर चुके हैं। डॉ प्रो ब्रजपाल त्यागी के नाम कई विश्व कीर्तिमान भी हैं। अप्रैल 2016 में उन्होंने बिना चीरे के 55 कान के परदे बनाए, जिसके लिए उनका नाम लिम्का बुक में दर्ज हुआ। अप्रैल 2017 में डासना जेल में अपना आॅपरेशन थियेटर बनाकर दो बार कैदियों का आपरेशन कर वर्ल्ड रिकार्ड बनाया। अप्रैल 2019 में लगातार 10 दिन इलाज कर उन्होंने 100 कान के फ्री पर्दे बनाकर अपना नाम वर्ल्ड बुक आॅफ रिकार्डस में दर्ज कराया। जून 2022 में उन्होंने पोस्ट कोविड मरीज में यलो फंगस की खोज की। 18 जनवरी 2023 को उन्होंने दुबई में हुई इंटरनेशनल कांफेंस में इंजेक्शन पीआरपी व रिजरेनेटिव थेरेपी का पेपर आईएफओएस में फैकल्टी के तौर पर पढकर इंटरनेशनल लेवल पर अपनी जगह डीफनेस एक्सपर्ट के रूप में बनाई। उनकी प्रोजेक्ट टीम में डॉ अरविंद डोगरा, डॉ ममता, डॉ नियति, डॉ मणिका, डॉ प्रज्ञा, डॉ अर्जुन, डॉ माधव शेखर, सैफी, दीन मौहम्मद, अमित, मिन्नी, दीपांकर, वैभव, सचिन, ललित, विदित, हर्ष व अस्पताल का पूरा स्टॉफ शामिल है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.