Fri. Mar 29th, 2024

गाजियाबाद एकता ज्योति संवाददाता

रविवार को संहिता जनसहायक चैरिटेबल ट्रस्ट के दूसरी ब्रांच छपरौला लाल कुआं गाजियाबाद में उद्घाटन हुआ,जिसमें ट्रस्ट की इस ब्रांच के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए कंप्यूटर क्लासेस की व्यवस्था ,कोचिंग की व्यवस्था ,लाइब्रेरी तथा योगा क्लासेस की व्यवस्था की गई है l ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतू चौधरी बताती है कि कर भला तो हो भला यह कहावत बिल्कुल सत्य है, क्योंकि हम अपना कार्य पूरी इमानदारी और मेहनत के साथ करते हैं तो हमारे साथ भी स्वतः ही सारे कार्य अच्छे होते है, इसलिए हमें निस्वार्थ भाव से सभी की खराब स्थिति में मदद करनी चाहिए,*यह नहीं सोचना चाहिए कि हमें बदले में क्या मिलेगा l ट्रस्ट के द्वारा गाजियाबाद में चार स्थानों पर झुग्गियों में बच्चों को पढ़ाने की कक्षाएं लगातार चल रही है, जिसमें अब तक नीतू चौधरी कसक रीना सचान पढ़ा रहे है l मगर अब वहां पर जल्द ही अध्यापक की भी व्यवस्था कर दी जाएगी lसाथ ही मीटिंग में आने वाला कार्यक्रम *2 मार्च वार्षिक महोत्सव व महिला दिवस* की कार्यप्रणाली बनाई गई, हुई , आज की मीटिंग में नीतू चौधरी, बबली सैनी ,रीना सचन ,अरविंद त्यागी, विनीत मिश्रा ,संजय ठाकुर ,इमरान ,ओमेंद्र कुमार, एडवोकेट राजीव त्यागी, चित्रेश चौहान सम्मिलित थे, ट्रस्ट की सफलता के लिए सभी ने अपने अपने विचार व्यक्त किए जिनसे काफी चीजें सहीं हुई
आज ही राष्ट्रीयसत्तर टीम का भी गठन किया गया l जिसकी सूची जल्द ही सभी के, समक्ष रख दी जाएगीl

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.