Sat. Apr 20th, 2024
  • एनडीआरएफ के जवानों ने देश का गौरव बढायाः बी के शर्मा हनुमान

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा ने तुर्की से वापस वतन लौटेएनडीआरएफ के जवानों का जोरदार स्वागत किया। स्वागत समारोह एनडीआरएफ के कैंप में हुआ। विश्व ब्रह्मर्षि ब्राह्मण महासभा के संस्थापकध्राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मर्षि विभूति बीके शर्मा हनुमान ने बताया कि तुर्की में भूकंप के बाद एनडीआरएफ की आठवीं बटालियन के जवानों ने हजारों लोगों को दूसरा जीवनदान दिलाया है जिससे हमारे शहर गाजियाबाद के साथ देश का भी नाम रोशन हुआ। इसी उपलक्ष में एनडीआरफ कैंप में सभी देशभक्तों का फूल मालाए अंग वस्त्रए प्रदान कर विश्व ब्रह्मऋषि ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में भव्य अभिनंदन स्वागत किया गया। बीके शर्मा हनुमान ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें वसुधैव कुटुंबकम की सीख दी है, इसीलिए तुर्किये हो या फिर सीरिया हो, पूरी टीम ने इन्हीं भारतीय संस्कारों का प्रदर्शन किया । हम पूरे विश्व को एक परिवार मानते हैं। देश कोई भी हो, अगर बात मानवता व मानवीय संवेदना की हो तो भारत मानव हित को सर्वोपरि रखता है। उन्होंने कहा कि जवानों का प्रशिक्षण उनकी कुशलता को दिखाता है। एनडीआरएफ के कमांडेंट पीके तिवारी ने बताया कि आज कहीं पर कोई भी बड़ी आपदा आती है तो एनडीआरएफ की वर्दी में जवानों के पहुंचते ही अधर में फंसे लोगों को लगता है कि अब उन्हे बचा लिया जाएगा। लोगों के मन में यह विश्वास त्यागए कठोर परिश्रमए अनुशासन और सतत प्रशिक्षण के बिना नहीं हो सकता है। इस अवसर पर एनडीआरएफ गाजियाबाद बटालियन के द्वितीय कमान नीरज ठाकुरए कुलीश आनंद उप सेनानीए तुर्किये राहत और बचाव टीम के लीडर दीपक तलवार , डीप्टी लीडर रविंदर सिंह असवाल , निरीक्षक विपिन प्रताप सिंह, आशीष पांडेय, दलविंदर सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह और तुर्किये आॅपरेशन दोस्त की पूरी टीम के साथ साथ परमार्थ सेवा ट्रस्ट चेयरमैन वरिष्ठ समाजसेवी वीके अग्रवाल डॉक्टर एनएस तोमर डॉक्टर आरपी शर्मा सुभाष शर्मा विनीत कुमार शर्मा धर्मेंद्र शर्मा मनोज शर्मा राधेश्याम पांडे सुनील त्यागी जितेंद्र भटनागर मिलन मंडल आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.