




गुप्ता परिवार ने कराई माता रानी की चौकी
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है पर झूमे भक्तगण
हापुर सपनावत स्थित मां वैष्णो धाम मंदिर में शनिवार को विशाल चौकी का आयोजन गुप्ता परिवार द्वारा कराया गया l चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है पर झूमे सभी भक्त इस मौके पर गुप्ता परिवार के अलावा पत्रकार राजकुमार राणा वरिष्ठ समाजसेवी बीके शर्मा भानु सिसोदिया हनुमान बीके अग्रवाल भटनागर चेतन के अलावा अन्य भक्तों ने माता की चौकी में पहुंचकर माता रानी का आशीर्वाद लिया l