Fri. Mar 29th, 2024
  • नामांकन
  • नामांकन के दौरान उमडा जन सैलाब
  • लोग बोले, पूनम यादव रिकार्ड मतों से विजयी होंगी
  • भाजपा का किला ढहेगा
  • सपा, लोकदल व भीम आर्मी के गठबंधन व समाज के हर वर्ग का साथ मिलने से पूनम यादव की स्थिति है बेहद मजबूत

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल व भीम आर्मी की संयुक्त प्रत्याशी पूनम यादव ने महापौर पद के लिए सोमवार को नामांकन किया। नामांकन के लिए पूनम यादव निकली तो जनसैलाब भी उनके साथ था। समाज के हर वर्ग के लोगों का जिस प्रकार समर्थन दिखाई दिया, उससे लोगों का कहना है कि पूनम यादव की जीत तो पक्की हो गई है। पूनम यादव व उनके पति वरिष्ठ समाजसेवी सिकंदर यादव ने नामांकन से पहले नवयुग मार्केट स्थित डॉ अंबेडकर पार्क में डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर मार्ल्याण किया व लोगों का आशीर्वाद दिया। इस दौरान लोगों का हुजूम उनके साथ था। समाज के हर वर्ग के लोग बडी संख्या में उनके साथ थे। यहां से पूनम यादव जिला मुख्यालय पहुंची और महापौर पद के लिए नामांकन किया। नामांकन के बाद पूनम यादव व उनके पति सिकंदर यादव ने कहा कि लोगों की अधिक से अधिक सेवा व शहर के सम्पूर्ण विकास के लिए ही वे चुनावी मैदान में उतरे हैं। पूनम यादव रिकार्ड मतों से विजयी होकर जरत का नया इतिहास बनाएंगी। पूनम यादव को अपने पति सिंकदर यादव की लोकप्रियता का फायदा भी मिल रहा है। सिकंदर यादव वर्षो से समाजसेवा के कार्य कर रहे हैं। समाज के हर वर्ग में उनकी अपनी पहचान है। सभी के सुख.दुख में साथ रहने के साथ सभी को मान.सम्मान देते हैं और सभी को साथ लेकर चलते हैं। उनकी पत्नी पूनम यादव भी समाज सेवा के कार्यो में हमेशा बढ.चढकर भाग लेती हैं। इन सब कारणों से ही पूनम यादवको समाज के हर वर्ग का समर्थन मिल रहा है और इसका नजारा उनके द्वारा किए गए नामांकन के दौरान देखने को मिला और समाज के हर वर्ग के लोगों ने बढ-चढकर उनके नामांकन में भाग लिया। नामांकन कराने के लिये प्रभारी विकास यादव, विधायक मदन भैया, पूर्व एमएलसी राकेश यादव, महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन, हाजी आसिफ चौधरी, दीपक गोयल, राजदेवी चौधरी, किरन कालिया, मधु चौधरी, विक्की ठाकुर, लोकदल महानगर अध्यक्ष रेखा चौधरी के अलावा अन्य लोग भारी संख्या में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.