Fri. Apr 19th, 2024

अखिलेश यादव से कोई मुलाकात नहीं की कुछ लोग मेरी छवि खराब करने की साजिश कर रहे हैं

गाजियाबादः
भाजपा के महानगर कोषाध्यक्ष व समरकूल के चेयरमैन संजीव गुप्ता ने सोशल मीडिया पर उनके बारे में जो मैसेज वायरल हो रहा है, वह बिल्कुल गलत है। वे भाजपा के सच्चे व समर्पित सिपाही हैं और सदैव रहेंगे। संजीव गुप्ता ने कहा कि कल रात से सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें यह लिखा गया है कि मेरी अखिलेश यादव से मुलाकात हुई है और मैं सपा से गाजियाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ सकता हूं। यह खबर बिल्कुल गलत है। मैं और मेरा परिवार हमेशा से भाजपा के साथ रहा है और सदैव रहेगा। उन्होंने भाजपा से शहर विधानसभा सीट से दावेदारी की थी, मगर दावेदारी के समय ही उन्होंने यह कह दिया था कि उनके लिए पार्टी ही सर्वोपरि है। पार्टी जो भी आदेश देगी, उसे वे सिर माथे लगाएंगे। उन्हाने कहा कि अगर टिकट मिला तो पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडेंगे और पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो जिसे भी टिकट मिलेगा, उसे विजयी बनाने के लिए जी-जान लडा देंगे। अब पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्हें कोई शिकायत नहीं है क्योंकि पार्टी ने जो फैसला लिया है, वह पार्टी, शहर व प्रदेश के हित में लिया है। इस फैसले का वे पूरा सम्मान करते हैं और शहर विधानसभा समेत गाजियाबाद जनपद से पांचों विधानसभा सीटों के प्रत्याशियों को ना सिर्फ बधाई देते हैं, बल्कि उन्हें विजयी बनाने के लिए दिन-रात मेहनत करेंगे। कोई भी किसी भी तरह की अफवाह पर ना जाए। उनकी ना तो अखिेलश यादव से कोई मुलाकात हुई है और ना ही उनका सपा में जाने का कोई इरादा है। वे और उनका परिवार शुरू से ही भाजपा के साथ रहा है और हमेशा रहेगा।
उनके व उनके परिवार का भी एकमात्र उददेश्य एक बार फिर योगी सरकार बनाना ही है।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.