- वार्ड में जनसंपर्क के दौरान मिल रहा भरपूर जन समर्थन
- हर तरफ देवेंद्र चौधरी की ही हो रही चर्चा

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। सभी प्रत्याशी अपने प्रचार में जुटे हैं और जनता से समर्थन की अपील कर रहे हैं। वार्ड 48 से भाजपा पार्षद देवेंद्र चौधरी का प्रचार पहले ही चचार्ओं में शामिल हैं। उनके जनसंपर्क ने विरोधियों के होश उड़ा रखे हैं। जन संपर्क के दौरान उन्हें भारी जन समर्थन मिलता देख विरोधी हैरान हैं। वार्ड में हर तरफ देवेंद्र चौधरी की ही चर्चा है। ऐसे में विरोधियों को भी समझ आ गया है कि वार्ड 48 से सीट निकालना उनके लिए बहुत मुश्किल होने जा रहा है।