Thu. Apr 25th, 2024


भारतीय जनता पार्टी एक जून से 30 जून तक महासंपर्क अभियान चलाएगी जिसके अंतर्गत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किए जाएंगे l यह जानकारी भाजपा पश्चिम उत्तर प्रदेश के कार्यालय प्रभारी अभय कुमार सिंह ने दी उन्होंने बताया कि
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार सफलतम 9 वर्ष पूर्ण कर रही है पिछले 9 वर्षों में मोदी की सरकार ने अद्वितीय उपलब्धियां हासिल की है जिसको विभिन्न अभियान एवं कार्यक्रम के द्वारा प्रदेश में व्यापक जनसंपर्क, लाभार्थी संपर्क, समाज के विभिन्न वर्गों से संपर्क, वरिष्ठ कार्यकर्ता संपर्क जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से जनता के बीच में ले जाना है l
श्री सिंह ने बताया कि महासंपर्क अभियान के अंतर्गत लोकसभा स्तरीय कार्यक्रम, विधानसभा स्तरीय कार्यक्रम, जनसंपर्क कार्यक्रम एवं बूथ स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन किए जाएंगे l
लोकसभा स्तर पर मुख्य रूप से जनसभाओं का आयोजन, प्रेस वार्ता, प्रबुद्ध सम्मेलन, व्यापारी सम्मेलन, सोशल मीडिया वॉलिंटियर सम्मेलन और विकास तीर्थों के अवलोकन पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा l
इसी प्रकार विधानसभा स्तर पर वरिष्ठ कार्यकर्ता बैठक, मोर्चा सम्मेलन, लाभार्थी सम्मेलन, योग दिवस 21 जून पर बड़े कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा एवं जनसंपर्क कार्यक्रमों के अंतर्गत संपर्क से समर्थन हेतु अभियान चलाया जाएगा जिसके अंतर्गत घर-घर संपर्क, मन की बात कार्यक्रम, वर्चुअल संबोधन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे l

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.