Sat. Jun 3rd, 2023

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी नेता अजय चोपड़ा ने देहरादून आनन्द विहार वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद जंक्शन पर भी किए जाने की मांग की है। मांग को लेकर उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को पत्र भी लिखा है। अजय चोपड़ा ने कहा कि गाजियाबाद उतर प्रदेश का प्रवेश द्वार होने के साथ एक महत्वपूर्ण औद्योगिक शहर भी है। राजनैतिक रूप से भी विधान परिषद सदस्य से लेकर केंद्रीय मंत्री व अनेक राजनैतिक हस्तियां शहर में रहती हैं। वन्दे भारत ट्रेन के गाजियाबाद में स्टोपेज से जहां यहां के निवासियों को फाया होगा, वहीं शहर के चहुमुखी विकास में भी चार चाँद लग जाएंगे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.