- शपथ ग्रहण समारोह में पंडित प्रदीप शर्मा का हुआ सम्मान












एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। नगर पंचायत डासना में शुक्रवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष बागे जहां पत्नी डॉ मुजाहिद हुसैन व सभी सभासदों को को शपथ दिलाई गई। शपथ उपजिलाधिकारी निखिल चक्रवर्ती ने दिलाई। मंच का संचालन नगर पंचायत डासना के अधिशासी अभियंता मनोज कुमार मिश्रा ने किया। भाजपा नेता व अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा रा के प्रदेश महामंत्री पंडित प्रदीप शर्मा, अखिल भारतीय ब्राहमण महासभा रा के प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश पंडित श्रवण कुमार शर्मा, निर्दलीय प्रत्याशी व भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की जिलाध्यक्ष महिला ज्योति शर्मा का मंच पर बुलाकर स्वागत किया गया व सम्मानित किया गया। डॉ मुजाहिद हुसैन व बाबू भाई ने मंच के माध्यम से बार.बार एक शब्द को दोहराया कि पंडित प्रदीप शर्मा व उनकी टीम के साथ जो भी फोटो खींची जाए, वह यादगार होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि यह जीत डासना की जनता की जीत है। हम पूरे 5 वर्ष मेहनत और ईमानदारी के साथ डासना नगर पंचायत की जनता के लिए कार्य करेंगे। यह जीत सर्व समाज की जीत है। पंडित प्रदीप शर्मा ने डासना नगर पंचायत की नवनिर्वाचित चेयरमैन बागे जहां, डॉक्टर मुजाहिद हुसैन, बाबू भाई व अन्य सदस्यों को हार्दिक शुभकामनाएं व बधाई दी और आमंत्रण व सम्मान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। सूरजभान सैनी, ईश्वर सैनी, रवि सैनी, मोहित शांडिल्य विधानसभा अध्यक्ष परशुराम सेना, चंचल विजेंद्र कुमार आदि भी मौजूद रहे।