Wed. Apr 24th, 2024


भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा एवं भारतीय
रेडक्रॉस सोसाइटी गाजियाबाद के संयुक्त तत्वाधान में आज रक्तदान शिविर का आयोजन यूनीनव हाइट राज नगर एक्सटेंशन में किया गया जिसमें विशेष रुप से जिला राजकीय अस्पताल एमएम जी की टीम ने सहयोग प्रदान किया। शिविर का उद्घाटन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर भवतोश शंखधर के द्वारा फीता काटकर किया गया एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ विकास चंद्रा जिला प्रोबेशन अधिकारी की गरिमामई उपस्थिति रही। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष डॉक्टर सुभाष गुप्ता ने कहा कि रेड क्रॉस की चेयर पर्सन महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन के प्रोत्साहन पर रेड क्रॉस के माध्यम से भारत विकास परिषद राजनगर एक्सटेंशन शाखा द्वारा इस रक्तदान शिविर को आयोजित किया गया है जिसके माध्यम से आज रक्तदान करने वाले बंधुओं द्वारा दिया गया रक्त देश हित में सेना के जवानों, रोगियों, दुर्घटनाग्रस्त हुए लोगों के काम आता है। वास्तव में परिषद के माध्यम से किया गया यह रक्तदान अनेकों मनुष्य के लिए जीवनदान है। हमें इस तरह के प्रेरणा स्वरूप काम निरंतर करते रहना चाहिए। परिषद के सचिव प्रदीप गर्ग ने बताया कि आज के इस रक्तदान शिविर में महिलाओं की विशेष रुप से भागीदारी रही। इस शिविर में महिलाओं का उत्साह देखने लायक था। परिषद ने इस उत्साह को देखते हुए निश्चय किया है कि बहुत जल्द ही राज नगर एक्सटेंशन की हर एक सोसाइटी में रेड क्रॉस के माध्यम से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा जिससे कि ज्यादा से ज्यादा अस्पताल में भर्ती रोगियों को लाभान्वित किया जा सके। संयोजक अनुराग अग्रवाल ने बताया कि भारत विकास परिषद एवं भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी वर्ष के 365 दिन अनेकों कार्य करती रहती है। इसी श्रृंखला में आज रक्तदान शिविर लगाया गया है जिसका उद्देश्य है की सीमा पर हमारी रक्षा करने वाले घायल जवानों, अस्पताल में भर्ती गंभीर रोगी एवं बच्चे, दुर्घटना में अकस्मात घायल हुए लोगों तक तुरंत रक्त की आपूर्ति हो सके। आज के इस रक्तदान शिविर में कुल 35 लोगों ने रक्त देकर आयोजन को सफल बनाया एवं इस आयोजन को सफल बनाने में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की सचिव डॉ किरण गर्ग, परिषद के सदस्य अनुराग त्यागी, प्रशांत सरैया, दर्शन अग्रवाल, नूतन अग्रवाल, मुनेंद्र त्यागी, डी सी बंसल, राजेश गुप्ता, विनय अग्रवाल, ललित गर्ग आदि का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य मुनेंद्र त्यागी जी की बिटिया इशिका त्यागी को कक्षा 12 में दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद में विशेष स्थान प्राप्त करने पर जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ विकास चंद्र द्वारा सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.