Fri. Apr 26th, 2024

हुसंख्यक समाज विपक्ष के बहकाए में आने वाला नहीं : शर्मा

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। साहिबाबाद विधानसभा प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने अपने चुनाव कार्यालय राजेन्द्र नगर का विधिवत हवन पूजन करके उद्घाटन किया। प्रत्याशी सुनील कुमार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी , राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह एवं पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का मैं आभार प्रकट करता हूं कि पार्टी ने मुझ जैसे सामान्य कार्यकर्ता को चौथी बार विधानसभा का प्रत्याशी बनाया है। आज मैं कह सकता हूं कि पिछले पांच में उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार ने विकास की एक पटकथा लिखी है। हमारी संस्कृति का ध्यान रखने के साथ-साथ, प्रदेश को एक नई दिशा दी है। एक तरफ जहां पिछली सरकारों में बहुसंख्यक समाज को हमेशा नीचा दिखाने का काम किया जाता था, आज वो ही विपक्ष बहुसंख्यक समाज को लुभाने के प्रयास कर रहा है। बहुसंख्यक समाज बहकावे में आने वाला नहीं है। पिछले पांच सालों में अपराधी या तो जेल में है, या प्रदेश छोडकर भाग चुके है, या फिर ऊपर जा चुके है। बहन-बेटियां आज सम्मान के साथ आगे बढ रही है। कोरोना जैसी महामारी में जहां विपक्ष के नेता अपने घरों में थे या फिर विदेशों में छुट्टी मनाने चले गये थे, तब भाजपा का एक-एक कार्यकर्त्ता भोजन वितरण, सैनिटाईजेशन, अन्न वितरण के साथ-साथ अनेकों सेवा कार्य में लगा हुआ था। 400 साल बाद अयोध्या में राममंदिर का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने सरयू नदी को राम भक्तों के लहू से लाल कर दिया था, आज वो लाल टोपी पहन कर भगवान राम की बात कर रहे है। काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरीडोर का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कराकर आज मंदिर को भव्य रूप दिया है तथा देवी अहिल्याबाई होल्कर को अपनी श्रद्धांजलि दी है तभी तो भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता कह रहा है की जो राम को लाये हम उनको लाएंगे, यूपी में फिर से भगवा लहरायेंगे। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य महिला मोर्चा प्रियंका पांडेय, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य ज्योति चौहान, महानगर मंत्री तारा जोशी, महानगर उपाध्यक्ष राज जैन व भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.