









गाजियाबाद (एकता ज्योति संवाददाता)। योगेंद्र राय के पुत्र पत्रकार पंकज राय के भाई की सगाई मंगलवार को शालीमार गार्डन के एक फार्म हाउस में अनिल सिंह की पुत्री निक्की के साथ सम्पन्न हुई। इस मौके पर दैनिक एकता ज्योति पत्र के समाचार सम्पादक राजकुमार राणा एवं दैनिक जनसागर टुडे समाचार पत्र के सम्पादक ठाकुर पंकज सिंह, चंदन सिंह, गौतम, संजय त्रिपाठी, सुरेश भाटी, डीके वशिष्ठ प्रशांत कौशिक, उस्मान चौधरी, अशोक गिरि, सुनील पवार, वरुण लाहोरिया के अलावा गणमान्य लोगों ने सगाई समारोह में शिरकत की।