Sat. Apr 27th, 2024
  • जिलाधिकारी ने डॉ पी एन अरोड़ा एवंं डॉ उपासना अरोड़ा को फूलों का गुलदस्ता देकर उनको विवाह की वर्षगांठ की बधाई दी।

एकता ज्योति संवाददाता
गाजियाबाद। अगर जीवन मे खुशियां चाहिए तो स्वस्थ रहना बेहद जरूरी है। अपने तभी खुश रहेंगे जब आप स्वस्थ होंगे। यशोदा सुपरस्पेशलिटी अस्पताल में शनिवार को अस्पताल में सेमिनार का आयोजन किया। अस्पताल के एमडी डॉ. पीएन अरोड़ा और डायरेक्टर उपासना अरोड़ा की वैवाहिक वर्षगांठ के अवसर पर मरीजों को जागरूक किया गया। इस अवसर पर गाजियाबाद के जिलाधिकारी राकेश सिंह विशेष रूप से मौजूद थे और उन्होंने डॉ पी एन अरोड़ा एवंं डॉ उपासना अरोड़ा को फूलों का गुलदस्ता देकर उनको विवाह की वर्षगांठ की बधाई दी।
सेमिनार में आए लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा आप सब को स्वस्थ रखने के लिए हमने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े रहने का बीड़ा उठाया है।

डॉक्टर पी एन अरोड़ा ने इस अवसर पर कहा कि ईश्वर ने हम दोनों की जोड़ी लोगों की स्वास्थ्य सेवा के लिए बनाई है, डॉ पी एन अरोड़ा ने अपने विवाह के दिन को याद करते हुए कहा की हम दोनों ने एक दूसरे से वादा किया कि आज से हमारा पहला प्यार लोगों की एवं समाज की सेवा होगा और जिस पर हम दोनों सहर्ष तैयार हुए, और जीवन में अनेक राजनीतिक से लेकर व्यवसायिक प्रलोभनों को दरकिनार रखते हुए स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में हम निरंतर जुटे रहे.
शनिवार को अपने विवाह की 28 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हॉस्पिटल के वरिष्ठ डॉक्टरों एवं स्टाफ ने डॉ पीएन अरोड़ा एवं डॉ उपासना अरोड़ा को फूल एवं फूलों के गुलदस्ते देकर उनकी वैवाहिक वर्षगांठ पर उनका अभिनंदन किया।

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.